IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए वेस्ट इंडीज सीरीज से पहले बुरी खबर, स्टार गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया से खेलते हुए चोटिल

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए वेस्ट इंडीज सीरीज से पहले बुरी खबर, स्टार गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया से खेलते हुए चोटिल
प्रसिद्ध कृष्णा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड.

Story Highlights:

प्रसिद्ध कृष्णा ने इंडिया ए के लिए पहली पारी में नाबाद 16 रन बनाए.

प्रसिद्ध कृष्णा को हेनरी थॉर्नटन की बाउंसर से चोट आई.

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मुकाबले में चोट लग गई. इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए बैटिंग के दौरान उनके सिर पर बाउंसर लगी. इससे प्रसिद्ध कृष्णा को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. उन्हें कन्कशन का सामना करना पड़ा. बाद में उनकी जगह यश ठाकुर बैटिंग करने को आए और प्रसिद्ध मैच से बाहर हो गए. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लखनऊ में दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट खेला जा रहा है. इसके दूसरे दिन प्रसिद्ध चोटिल हुए.

इंडिया ए की पारी के 39वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की बाउंसर प्रसिद्ध के हेलमेट पर लगी. ऐसे में उनका कन्कशन टेस्ट किया गया. इसके बाद उन्होंने बैटिंग करना जारी रखा. लेकिन तीन ओवर के बाद प्रसिद्ध को दिक्कत महसूस हुई और वे बाहर चले गए. तब वह 16 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने 25 गेंद खेली और एक चौका व एक छक्का लगाया. उन्होंने छक्का हेनरी की गेंद पर ही लगाया.

प्रसिद्ध ने सुदर्शन के साथ जोड़े 34 रन 

 

प्रसिद्ध ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर 34 रन की साझेदारी की. इससे भारतीय टीम सात विकेट पर 127 के स्कोर से आठ विकेट पर 161 तक पहुंच गई. प्रसिद्ध के जाने के बाद यश ठाकुर आखिरी बल्लेबाज के रूप में बैटिंग करने आए. वे एक रन बनाकर नाबाद रहे. 

प्रसिद्ध बॉलिंग में रहे नाकाम

 

इससे पहले प्रसिद्ध बॉलिंग में असरहीन रहे. उन्होंने 17 ओवर फेंके और 76 रन खर्च किए. उन्हें एक ही विकेट मिला था. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कैंपबेल केलावे का विकेट लिया.