ध्रुव जुरेल ने ठोका करियर का पहला इंटरनेशनल शतक, ऐसा करने वाले बने 12वें भारतीय
रवींद्र जडेजा जब बैटिंग को उतरे तब भारत का स्कोर चार विकेट पर 218 रन था. इसके बाद उनके व ध्रुव जुरेल के बीच दोहरे शतकीय साझेदारी हुई जिससे टीम इंडिया 400 के पार चली गई. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 206 रन जोड़े. इस दौरान ध्रुव जुरेल ने भी शतक लगाया जो उनके टेस्ट करियर का पहला रहा.
रवींद्र जडेजा ने धोनी को पछाड़ा
जडेजा ने 75 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान चार छक्के भी लगा और भारत की तरफ से टेस्ट में सर्वाधिक सिक्स लगाने में एमएस धोनी से आगे आ गए. जडेजा अर्धशतक लगाने के बाद धीमे हो गए. उन्होंने 50 से 100 रन के बीच एक ही सिक्स लगाया. जोमेल वारिकन की गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने 100 रन का आंकड़ा छुआ.