भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी है. इसके पहले दिन यशस्वी जायसवाल जहां 173 रन बनाकर नाबाद लौटे तो साई सुदर्शन ने 87 रन की पारी खेली. साई बीते चार टेस्ट मैचों से नंबर तीन पर संघर्ष कर रहे थे और ये उनका टेस्ट क्रिकेट करियर में अभी तक का बेस्ट स्कोर है. इसको लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कहा कि तमिलनाडु से होने के चलते वह स्पिन को अच्छे से खेलना जानता है.
साई सुदर्शन को लेकर सितांशु कोटक ने क्या कहा ?
साई की बैटिंग को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कहा,
जाहिर सी बात है कि तमलिनाडु से होने के चलते वो टर्निंग ट्रैक्स पर ज्यादा खेलता है. इसलिए वो स्पिन के खिलाफ एक बेहतरीन बल्लेबाज है. मेरे ख्याल से कुछ जो शॉट वह बैकफुट पर जाकर खेलते हैं, वो बाकी बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ बैकफुट से नहीं खेलते हैं. ऐसी कई गेंद जो वो बैकफुट से खेलते हैं, उसको बाकी लोग फ्रंट फुट पर खेलते हैं.
साई सुदर्शन पर लटकी थी तलवार!
साई सुदर्शन की बात करें तो दिल्ली टेस्ट मैच से पहले साई को टीम से बाहर निकालने की मांग सोशल मीडिया मे जारी थी लेकिन टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताए रखा. साई भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में 147 रन ही बना सके थे. वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछले टेस्ट में उनके बल्ले से सिर्फ 7 रन आए थे. अब साई ने 87 रन की पारी खेलकर नंबर तीन के लिए अपनई दावेदारी को मजबूत किया है. साई को कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर का बराबर समर्थन प्राप्त है.