'शर्मनाक है 23 साल के बच्चे को टारगेट करना', हर्षित राणा के बचाव में उतरे गौतम गंभीर, बोले- कुछ लोग यूट्यूब...

'शर्मनाक है 23 साल के बच्चे को टारगेट करना', हर्षित राणा के बचाव में उतरे गौतम गंभीर, बोले- कुछ लोग यूट्यूब...
गौतम गंभीर और हर्षित राणा

Story Highlights:

गौतम गंभीर ने हर्षित राणा का बचाव किया है

गंभीर ने कहा कि हर्षित राणा को टारगेट करना बंद करो

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा का बचाव किया है. गंभीर ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो लगातार हर्षित राणा को ट्रोल कर रहे थे. गौतम गंभीर ने यूट्यूब पर भी शो करने वाले कुछ पूर्व क्रिकेटरों पर निशाना साधा है जिन्होंने इशारों- इशारों में कह दिया था कि हर्षित राणा गौतम गंभीर के खास हैं, इसलिए उनका चयन होता है. 

राणा के पिता सेलेक्टर नहीं हैं

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, हर्षित राणा के पिता सेलेक्टर नहीं हैं. राणा ने खुद के मेरिट पर क्रिकेट खेला है. ऐसे में युवा खिलाड़ियों को टारगेट मत करो.

श्रीकांत की हर्षित राणा पर टिप्पणी

1983 वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम में हर्षित राणा के चयन पर तीखी आलोचना की थी. उन्होंने कहा, "टीम में केवल एक सदस्य, हर्षित राणा… कोई नहीं जानता कि वह वहां क्यों है. सबसे अच्छा है कि हर्षित राणा की तरह बनें और गंभीर के लिए हमेशा 'हां' कहने वाले बनें ताकि टीम में चुने जाएं."

गौतम गंभीर का कड़ा जवाब

श्रीकांत की इस टिप्पणी पर भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 23 साल के युवा खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों में सावधानी बरतनी चाहिए. गंभीर ने कहा, "आप प्रदर्शन के आधार पर लोगों को निशाना बना सकते हैं. चयनकर्ताओं और कोच को भी निशाना बनाया जाता है. लेकिन, 23 साल के एक युवा पर इस तरह की बातें कहना, जो फिर सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर पेश की जाती हैं, सोचिए उसका मानसिक प्रभाव. कल को आपका बच्चा भी खेल सकता है, कम से कम यह समझें कि राणा सिर्फ 23 साल का है. आप मेरी आलोचना कर सकते हैं, मैं इसे संभाल सकता हूं, लेकिन 23 साल के लड़के के लिए यह स्वीकार्य नहीं है. सिर्फ यूट्यूब पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए आपको अपने शब्दों का ध्यान रखना चाहिए."