IND vs WI: श्रेयस अय्यर-सरफराज खान को वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज में नहीं मिलेगा मौका! सामने आया टीम इंडिया का गणित

IND vs WI: श्रेयस अय्यर-सरफराज खान को वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज में नहीं मिलेगा मौका! सामने आया टीम इंडिया का गणित
shreyas iyer sarfaraz khan

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर साल 2024 में इंग्लैंड दौरे के बाद से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं.

सरफराज खान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए मगर कोई मैच नहीं खेले थे.

भारतीय क्रिकेट टीम को अक्टूबर में वेस्ट इंडीज के साथ दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है. 2 अक्टूबर में अहमदाबाद से सीरीज का आगाज होगा. अभी भारतीय टीम का ऐलान होना है. कहा जा रहा है कि 24 सितंबर को स्क्वॉड की घोषणा हो सकती है. शुभमन गिल की कप्तानी में चुनी जाने वाली टीम इंडिया में बड़े बदलावों की उम्मीद कम है. ज्यादातर चेहरे वहीं होंगे इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. समझा जाता है कि श्रेयस अय्यर और सरफराज खान दोनों को एक बार फिर से मायूसी मिल सकती है. दोनों को टेस्ट स्क्वॉड में वापसी के लिए इंतजार करना होगा.

श्रेयस पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम से बाहर हुए थे. तब उनके रन भी नहीं आ रहे थे और वह चोटिल भी हो गए थे. हालांकि उनकी चोट पर विवाद हुआ था. मगर तब से ही वह भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में वापस नहीं आ सके. उन्होंने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट से डेब्यू किया था. वह अभी तक 14 टेस्ट में 36.86 की औसत से 811 रन बना चुके हैं. एक शतक और पांच अर्धशतक उनके नाम हैं. उनका लाल गेंद में हालिया प्रदर्शन कमजोर रहा है. ऐसे में वापसी की संभावना को नुकसान पहुंचा है.

सरफराज खान भी रहेंगे बाहर!

 

वहीं सरफराज ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं. हालांकि उनका आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में था. उस सीरीज में पहले टेस्ट में उनका शतक था लेकिन फिर बल्ला खामोश हो गया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे टीम इंडिया का हिस्सा थे मगर बेंच पर ही बैठे रहे. सरफराज ने टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में किया था. वह अभी तक छह टेस्ट खेले हैं और 37.10 की औसत से 371 रन बना सके हैं.

टीम इंडिया में कौनसे बल्लेबाज रह सकते हैं

 

भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, करुण नायर को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खिलाया था. इनमें से नायर के अलावा बाकी चारों बरकरार रह सकते हैं. कीपर के रूप में चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल रहेंगे. निचले क्रम में रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल रह सकते हैं.