साई सुदर्शन अभी तक टेस्ट क्रिकेट में अपना कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. इसी साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में डेब्यू करने वाले सुदर्शन ने अभी तक भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेले गए हैं और चार टेस्ट में वह सिर्फ 147 रन ही बना पाए.इसके बावजूद वह टेस्ट टीम में बने हुए हैं. जिस पर कप्तान शुभमन गिल अब उनके सपोर्ट में उतरे. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों सुदर्शन टीम में बने हुए हैं.
मुझे नहीं लगता कि वह किसी बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पहले मैच (अहमदाबाद टेस्ट) में उन्हें सिर्फ़ एक पारी खेलने का मौका मिला था. युवा खिलाड़ी हर मैच में शतक नहीं लगा पाएंगे. आपको उन्हें मौका देना होगा और उसके बाद ही तय करना होगा कि वह और क्या बेहतर कर सकते हैं. फिलहाल हम उन्हें एक लॉन्ग टर्म बल्लेबाज के रूप में देखते हैं, जो हमारे लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सके.
साई सुदर्शन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कब डेब्यू किया था?
साई सुदर्शन ने इसी साल 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था.
साई सुदर्शन के टेस्ट करियर की अब तक की सबसे बड़ी पारी कौनसी रही?
साई सुदर्शन अपनी डेब्यू पारी में जीरो पर आउट हो गए थे. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने 61 रन की पारी खेली थी.जो उनकी अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट पारी है. इस टेस्ट की दूसरी पारी में डक हो गए थे.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में साई सुदर्शन में कितने रन बनाए थे?
वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में सुदर्शन ने महज सात रन बनाए थे.