IND vs WI, 1st Test: जसप्रीत बुमराह क्‍या वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्‍ट खेलेंगे? कप्‍तान शुभमन गिल ने मैच से पहले कर दिया साफ

IND vs WI, 1st Test: जसप्रीत बुमराह क्‍या वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्‍ट खेलेंगे? कप्‍तान शुभमन गिल ने मैच से पहले कर दिया साफ

Story Highlights:

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टेस्‍ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को पिछले कुछ से मैनेज किया जा रहा है.

IND vs WI, 1st Test: शुभमन गिल ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह की उपलब्‍धता पर कहा कि पहले से कुछ भी तय नहीं है और इसका फैसला मैच दर मैच लिया जाएगा. भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच दो अक्‍टूबर से दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी. पहला तैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

हम मैच दर मैच फैसला लेंगे.मैच कितना लंबा चलता है और एक गेंदबाज को कितने ओवर फेंकने पड़ते हैं. कुछ पहले से तय नहीं है.

जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को क्‍यों मैनेज किया जा रहा है?

जसप्रीत बुमराह को थकान और गंभीर चोटों से बचाने के लिए उनका वर्कलोड मैनेजमेंट किया जा रहा है. ताकि वह भारत के अहम मैचों के लिए उपलब्‍ध रहे. 

बुमराह इंग्‍लैंड दौरे पर कितने मैच खेले थे?


बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ही इंग्‍लैंड दौरे पर भारत के लिए पूरी सीरीज नहीं खेले गए थे. वह पांच में से लीड्स, लॉर्ड्स और मैनचेस्‍टर सिर्फ तीन मैच ही खेले थे. 

एशिया कप 2025 में बुमराह किन मैचों से बाहर रहे थे?

एशिया कप 2025 में भी बुमराह को दो मैचों में से आराम दिया गया था.ओमान के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्‍टेज और श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सुपर फोर मैच से उन्‍हें आराम दिया गया था.

वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्‍ट में अतिरिक्‍त सीमर के साथ खेलेगा भारत