टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के खिलाड़ियों ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले हेड कोच गौतम गंभीर के घर डिनर पार्टी की. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी टीम बस से गंभीर के घर पहुंचे और सभी ने डिनर के मजे लिए. जिसको लेकर दिल्ली टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल ने कहा कि ये कोई नई चीज नहीं है, ऐसा तो पहले से होता आ रहा है. इससे एक-दूसरे को मैदान से बाहर जानने का अच्छा मौका मिलता है.
टीम डिनर्स तो कोई नयी चीज नहीं है ये तो पहले भी होते थे. जब आप किसी दौरे पर जाते हैं तो बहुत से खिलाड़ी अपने परिवार, पत्नियों के साथ होते हैं तो मैदान के अलावा बाकी एक दूसरे को जानने का इतना समय नहीं मिल पाता. मैदान मे सिर्फ क्रिकेट को लेकर ही बातचीत हो पाती है और इस तरह की डिनर पार्टी से हमें क्रिकेट के अलावा बाकी ऑफ द फील्ड भी खिलाड़ी को जानने का मौका मिलता है. इस तरह की चीज हम हर एक सीरीज में कोशिश करते हैं कि होनी चाहिए.
गंभीर के घर में कब हुई डिनर पार्टी और खिलाड़ियों के अलावा कौन आया ?
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में होने वाले मैच से पहले हेड कोच गौतम गंभीर के घर पर डिनर किया. टीम इंडिया के खिलाड़ी आठ अक्टूबर की रात दिल्ली के ही रहने वाले गंभीर के घर बस से गए जबकि टेस्ट टीम से बाहर रहने वाले हर्षित राणा अपनी कार से गंभीर के घर में नजर आए. खिलाड़ियों के अलावा बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी टीम डिनर मे मौजूद थे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल करेंगे वनडे कप्तानी का आगाज
वेस्ट इंडीज के खिलाफ दिल्ली के मैदान में दूसरा टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए उड़ान भरेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा. इसके बाद दूसरा वनडे 23 अक्टूबर तो तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि बाद मे पांच मैचों की टी20 सीरीज भी होगी.