वनडे और टी20 फॉर्मेट की तुलना में कहां आता है टेस्ट क्रिकेट का नंबर? शुभमन गिल ने दे दिया जवाब, बोले- असली किंग तो...

वनडे और टी20 फॉर्मेट की तुलना में कहां आता है टेस्ट क्रिकेट का नंबर? शुभमन गिल ने दे दिया जवाब, बोले- असली किंग तो...
मैच के दौरान फील्डिंग सेट करते शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट को किंग बताया है

गिल ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट की कोई तुलना नहीं

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर अहम बयान दिया है. शुभमन गिल ने कहा कि फ्रेंचाइज क्रिकेट के बावजूद टेस्ट क्रिकेट का अभी भी जलवा है. गिल ने साफ कहा कि क्रिकेट में किसी भी देश की सफलता में टेस्ट क्रिकेट का सबसे अहम रोल होता है.

बता दें कि भारत में काफी ज्यादा डोमेस्टिक क्रिकेट होता है और ये रेड बॉल से खेला जाता है. ऐसे में भारत से कई टेस्ट क्रिकेटर्स निकलते हैं. वर्तमान में गिल और मोहम्मद सिराज इसी रूट से आते हैं. इसका नतीजा ये है कि भारत ने कई शानदार टेस्ट क्रिकेटर्स पैदा किए हैं.

वेस्ट इंडीज के कप्तान ने भी किया टेस्ट क्रिकेट का सपोर्ट

वेस्ट इंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने भी टेस्ट क्रिकेट का सपोर्ट किया और कहा कि, अगर आप रेड बॉल क्रिकेट खेलते हैं तो आप किसी भी फॉर्मेट में ढल सकते हैं. लेकिन व्हाइट बॉल से रेड बॉल फॉर्मेट में जाना थोड़ा मुश्किल होता है. क्रिकेट में जितने भी लेजेंड्स बने हैं वो सभी रेड बॉल क्रिकेट से बने हैं. ऐसे में किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे बड़ा चैलेंज टेस्ट क्रिकेट ही है.

बता दें कि भारत ने अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट में वेस्ट इंडीज को हराया था. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया था.