टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली के मैदान में शतक जड़कर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट करियर का 10वां जबकि इस साल का अपना पांचवां टेस्ट शतक जमाया। जबकि बतौर कप्तान गिल अब पहले सात टेस्ट मैचों मे पांच शतक जड़कर डॉन ब्रैडमैन के मुकाम पर आ गए हैं और वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे भारतीय बन गए हैं.
सचिन तेंदुलकर से किस मामले में आगे निकले गिल ?
वहीं भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक पांच टेस्ट शतक विराट कोहली ने एक नहीं बल्कि दो बार साल 2017 और साल 2018 में लगाए. इस मुकाम पर साल 2025 में पांच शतक से गिल ने भी कदम रख दिया. जबकि सचिन तेंदुलकर ने साल 1997में चार टेस्ट शतक लगाए थे. जिससे सचिन को पछाड़ गिल आगे आ गए हैं.
दिल्ली टेस्ट में भारत ने कितने रनों पर पहली पारी घोषित की ?
दिल्ली टेस्ट की बात करें तो जायसवाल 258 गेंद में 22 चौके से 175 रन बनाकर पवेलियन चले गए. उसके बाद कप्तान गिल ने मोर्चा सांभाला और 177 गेंद में 13 चौके व एक छक्के से टेस्ट क्रिकेट करियर का 10वां शतक पूरा किया. जबकि इस साल टेस्ट क्रिकेट में पांचवी सेंचुरी लगाई. इसके साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे आ गए. जिससे टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 518 रन बनाने के बाद पहली पारी को घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें :-