भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है. एशिया कप जीत के तुरंत बाद ही टेस्ट टीम के खिलाड़ी अहमदाबाद पहुंचे. इसके अलावा हेड कोच गौतम गंभीर भी सपोर्ट स्टाफ के साथ पहुंच चुके हैं. पहले दिन ट्रेनिंग में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल को ब्रेक दिया गया, जबकि बाकी की टीम ने जमकर ट्रेनिंग की. सभी खिलाड़ियों ने नरेंद मोदी स्टेडियम में लगभग तीन घंटे तक ट्रेनिंग की.
सिराज- कृष्णा ने की गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 45 मिनट तक गेंदबाजी की. इस दौरान दोनों ने अच्छी पेस और बाउंस हासिल की. गंभीर को पिच देखते हुए देखा गया. वहीं उन्होंने ट्रेनिंग सेशन के कंडीशन पर भी ध्यान दिया.
ओपनर्स भी दिखे रंग में
ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल शानदार लय में दिखे. इसके अलावा विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल जिन्होंने हाल ही में इंडिया ए के लिए अनऑफिशियल टेस्ट में कप्तानी की थी. उन्होंने ने भी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर गंभीर को प्रभावित किया. शुभमन गिल ने थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट का सामना किया. लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से कई एड्ज निकले. गिल ने अपनी तकनीक पर फोकस किया.
गेंदबाजी लाइनअप में है दम
टीम इंडिया यहां एक्स्ट्रा पेसर को खिला सकती है. ऐसे में पडिक्कल और नीतीश रेड्डी में से कोई एक ही बैटर खेलेगा. पडिक्कल ने इंडिया ए के लिए 150 रन ठोके थे. वहीं रेड्डी ने भी गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया था. इसके अलावा टीम में रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह गेंदबाज हैं. कुलदीप ने एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन किया था और कुल 17 विकेट लिए थे.