IND vs WI: भारत के खिलाफ 'खराब बर्ताव' पर जेडन सील्स पर गिरी ICC की गाज, लगा जुर्माना

IND vs WI: भारत के खिलाफ 'खराब बर्ताव' पर जेडन सील्स पर गिरी ICC की गाज, लगा जुर्माना
जायसवाल को आउट करने के बाद जश्न मनाते सील्स

Story Highlights:

वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी को सजा मिली है

जेडन सील्स पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है

वेस्ट इंडीज के पेसर जेडन सील्स पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट का लेवल 1 तोड़ा है. सील्स को आर्टिकल 2.9 के आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के तहत सजा मिली है. इस सजा के अनुसार अगर आप किसी की ओर गेंद फेंकते हैं जो खतरनाक मानी जाती है तो फिर आप इस सजा के हकदार होते हैं.

भारत के खिलाफ मैच में क्या हुआ?

दूसरे टेस्ट में हुए मुकाबले में भारतीय पारी के 29वें ओवर में सील्स ने फील्डिंग के दौरान यशस्वी जायसवाल की ओर गेंद मार दी. ये गेंद उनके पैड्स पर लगी. सील्स को ये सजा एंडी पाइक्रॉफ्ट ने दी.

वहीं ऑनफील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और पॉल रीफल और थर्ड अंपायर एलेक्स व्हार्फ और फोर्थ अंपायर के.एन. अनंतपद्मनाभन ने ये चार्ज ठोका.

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बैटिंग की और 5 विकेट गंवा 518 रन ठोके. यहां यशस्वी जायसवाल ने 258 गेंदों पर 175 रन ठोके. जबकि साई सुदर्शन ने 87 और शुभमन गिल ने 129 रन की पारी खेली. इसके जवाब में वेस्ट इंडीज की पहली पारी सिर्फ 248 रन पर ढेर हो गई. सबसे ज्यादा 5 विकेट कुलदीप यादव ने लिए. वेस्ट इंडीज की टीम को फॉलोऑन मिला हुआ है. लेकिन इस दौरान भी टीम ने 2 विकेट गंवा दिए हैं.