794 दिनों से इशान किशन टेस्ट टीम इंडिया से क्यों हैं बाहर? अजीत अगरकर ने उगला कड़वा सच, कहा-  जब हमने इंडिया ए टीम चुनी थी, तब वह...

794 दिनों से इशान किशन टेस्ट टीम इंडिया से क्यों हैं बाहर? अजीत अगरकर ने उगला कड़वा सच, कहा-  जब हमने इंडिया ए टीम चुनी थी, तब वह...

Story Highlights:

इशान किशन 2023 से टीम इंडिया से बाहर हैं.

अगरकर ने इशान को थोड़ा और क्रिकेट खेलने के लिए कहा है.

इशान किशन को टीम इंडिया से बाहर हुए दो साल हो गए हैं. वह पिछले दो साल से टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं. टीम में वापसी का उनका इंतजार एक बार फिर बढ़ गया है. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्‍ट सीरीज के लिए भी उन्‍हें टीम में नहीं चुना गया. जिसके बाद चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने उन्‍हें वार्निंग भी दे दी और उन्‍हें थोड़ा और क्रिकेट खेलने के लिए कहा है.

जब हमने इंडिया ए टीम चुनी थी, तब इशान किशन फिट नहीं थे. जब वह फिट नहीं थे, तब जगदीशन टीम का हिस्सा थे. इशान को थोड़ा और क्रिकेट खेलना होगा और अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

एन जगदीशन को स्‍क्‍वॉड में चुना गया है, जिन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाफ 64 रन की पारी खेली थी. उससे पहले दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में साउथ जोन की तरफ से नॉर्थ जोन के खिलाफ पहली पारी में 197 रन और दूसरी पारी में नॉटआउट 52 रन की पारी खेली थी. जगदीशन को भारत के लिए डेब्‍यू का इंतजार है.

2023 में खेले थे पिछला टेस्‍ट

इशान किशन की बात करें तो वह 794 दिनों से बाहर हैं. 28 नवंबर 2023 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच भारत के लिए उनका पिछला मैच था. वहीं वह भारत के पिछला टेस्‍ट 794 दिन पहले यानी 24 जुलाई 2023 को खेले थे .

इशान इस साल जून में इंग्‍लैंड में काउंटी क्रिकेट खेले थे. नॉटिंघमशर के लिए वह समरसेट और यॉर्कशर के खिलाफ दो मैच खेले थे. यॉर्कशर के खिलाफ इशान ने 87 रन और समरसेट ने 77 रन की पारी खेली थी.