IND vs WI: सरफराज खान को भारतीय टेस्ट टीम में क्यों नहीं चुना गया? सामने आई चौंकाने वाली वजह

IND vs WI: सरफराज खान को भारतीय टेस्ट टीम में क्यों नहीं चुना गया? सामने आई चौंकाने वाली वजह

Story Highlights:

सरफराज खान क्वाड्रिसेप्स चोट से जूझ रहे हैं.

वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिकवरी कर रहे हैं.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने गुरुवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम ऐलान के लिए चीफ सेलेक्‍टर ने दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां इस समय भारतीय टीम एशिया कप 2025 खेल रहे हैं. दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्‍वॉड से एक बार फिर सरफराज खान का नाम गायब रहा. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए भी नहीं चुना गया.

फिट होने में लगेगा समय

बीते दिन ऐसी खबर आई थी कि वह 29 सितंबर तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे और उन्‍हें भारतीय टेस्ट टीम में चुना जा सकता है, मगर अब अगरकर ने कंफर्म कर दिया है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. इसके अलावा सरफराज खान को ईरानी ट्रॉफी के लिए भारत ए टीम में भी नहीं चुना गया है. यानी यह साफ है कि उन्‍हें पूरी तरह से फिट होने में अभी और वक्‍त लगेगा. अब उन्‍हें सीधे रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा.

सरफराज ने भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेला था, जिसमें टीम 0-3 से हार गई थी. जहां सीरीज के पहले मैच में उन्‍होंने 150 रन की पारी खेली थी, मगर इसके बाद अगले दो टेस्‍ट में उनका बल्‍ला खामोश रहा. अब तक छह मैचों में उन्होंने 37.1 की औसत से 371 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं.

वेस्‍ट इंडीज सीरीज के लिए भारत का स्‍क्‍वॉड: शुभमन गिल, यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्‍त पडिक्‍कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा और कुलदीप यादव