वेस्ट इंडीज को किया क्लीन स्वीप, 2-0 की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में कहां पहुंचा भारत, जानें ताजा रैंकिंग

वेस्ट इंडीज को किया क्लीन स्वीप, 2-0 की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में कहां पहुंचा भारत, जानें ताजा रैंकिंग
वेस्ट इंडीज की पारी खत्म करने के बाद पवेलियन जाती टीम इंडिया

Story Highlights:

भारत ने वेस्ट इंडीज को हरा दिया

पाइंट्स टेबल में टीम इंडिया को ज्यादा फायदा नहीं हुआ

भारत ने दिल्ली में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 7 विकेट से जीत लिया. वेस्टइंडीज ने 121 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 35.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह मैच अरुण जटली स्टेडियम में खेला गया. पहले मैच में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को एक पारी और 140 रनों से हराया था.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत

यह भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 में लगातार तीसरी टेस्ट जीत है. इस जीत के साथ भारत के 52 अंक हो गए हैं. भारत का पीसीटी (पॉइंट्स सेंटेज) अब 55.56 से बढ़कर 61.90 हो गया है. लेकिन इसके बावजूद भारत WTC अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.

वेस्ट इंडीज की स्थिति

वेस्टइंडीज की टीम WTC 2025-27 में अभी छठे स्थान पर है. उन्होंने इस साइकिल में अब तक खेले गए सभी पांच मैच हारे हैं.

अंक तालिका में बदलाव की संभावना

अगर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चल रहे पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट में कोई एक टीम जीतती है, तो भारत WTC अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक सकता है. अगर यह मैच ड्रॉ होता है, तो पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का पीसीटी% 33.33 होगा. इससे वे बांग्लादेश (16.67 पीसीटी%) और वेस्टइंडीज (0 पीसीटी%) को पीछे छोड़ देंगे.