यशस्वी जायसवाल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में शतक लगाया. पहले दिन के खेल के बाद भारतीय ओपनर 173 रन बनाकर नाबाद रहा. यशस्वी जायसवाल ने इस पारी के जरिए एक नया कीर्तिमान बनाया और क्रिकेट के कई बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया. इस युवा बल्लेबाज का यह सातवां टेस्ट शतक रहा. वह अभी तक 253 गेंद खेल चुके हैं और 22 चौके लगाए हैं. अपने पहले टेस्ट शतक के बाद बाद यह पहली बार है जब जायसवाल ने शतकीय पारी के दौरान इतने रन बनाने के दौरान कोई छक्का नहीं लगाया. उकी पारी के दम पर भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति दो विकेट पर 318 रन के साथ की.
जायसवाल ने टेस्ट में पांचवीं बार 150 प्लस का स्कोर बनाया है. सात में केवल दो बार ऐसा हुआ जब वह इस मुकाम तक नहीं पहुंच सके. जायसवाल ने भारतीय धरती पर तीन शतक लगाए हैं और तीनों ही 150 प्लस से ऊपर के रहे हैं. इससे पहले साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने राजकोट में नाबाद 214 और विशाखापट्टनम में 209 रन की पारी खेली थी. इनके अलावा 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 171, 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के हालिया दौरे पर उन्होंने दो शतक बनाए लेकिन दोनों ही बार 118 और 101 रन बनाकर आउट हो गए.
जायसवाल ने किस रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा
जायसवाल ने टेस्ट में पांचवें 150 प्लस स्कोर के जरिए भारत के सचिन तेंदुलकर, साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद को पछाड़ दिया. भारतीय बल्लेबाज ने 24 साल की उम्र में पांचवां 150 प्लस स्कोर बनाया. इस मामले में उनसे आगे केवल ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन हैं जिन्होंने आठ बार टेस्ट में 24 साल की उम्र तक 150 या इससे ऊपर की पारी खेली. सचिन, मियांदाद और स्मिथ ने चार-चार बार ऐसा किया था.
जायसवाल ने की विराट कोहली की बराबरी
जायसवाल ने टेस्ट में दूसरी बार पहले ही दिन 150 प्लस का स्कोर बनाया है. इससे पहले 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में ऐसा किया था तब उन्होंने 179 रन की पारी खेली. भारत में उनके अलावा ऐसा केवल विराट कोहली ही कर सके हैं. उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में 151 और 2019 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में 156 रन की पारियां खेली थी.