IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने रन आउट होकर दोहरे शतक से चूकने पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने रन आउट होकर दोहरे शतक से चूकने पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
yashasvi jaiswal

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल 175 का स्कोर बनाने के बाद रन आउट हुए.

यशस्वी जायसवाल रन आउट होने के बाद शुभमन गिल से काफी नाराज थे.

भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास दिल्ली टेस्ट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाने का सुनहरा मौका था. लेकिन वह दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में ही रन आउट हो गए. कप्तान शुभमन गिल के साथ रन लेने की गलतफहमी का खामियाजा उन्हें विकेट गंवाकर चुकाना पड़ा. इससे यशस्वी जायसवाल को 175 के स्कोर पर वापस जाना पड़ा. उन्होंने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर रन आउट को लेकर चुप्पी तोड़ी.

यशस्वी जायसवाल ने रन आउट होने पर क्या कहा

 

जायसवाल ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि रन आउट खेल का हिस्सा है इसलिए जो हुआ सो हुआ. इससे पहले जब वे दिन के दूसरे ही ओवर में रन आउट हुए तब काफी नाराज दिख रहे थे. उन्होंने पहले सिर पर हाथ मारा. फिर शुभमन गिल की तरफ से हाथों से इशारा करते हुए कहा कि उनकी कॉल थी तो रन लेना चाहिए था. वे थके कदमों से पवेलियन गए.

यशस्वी जायसवाल ने बड़ी पारियां खेलने पर क्या कहा

 

जायसवाल ने अभी तक सात टेस्ट शतक लगाए हैं और इनमें से पांच बार वे 150 के पार गए हैं. बड़ी पारियां खेलने के बारे मे जायसवाल ने कहा कि वह कोशिश करते हैं कि जितनी देर तक हो उतनी दे तक बैटिंग करें. जब तक क्रीज पर टिकने का मौका मिले तब तक खेल को आगे ले जाया जाए.

जायसवाल ने कहा, 'हमेशा से यह विचार रहता है कि मैं क्या हासिल कर सकता हूं और मेरा व टीम का क्या लक्ष्य हो सकता है. मैं खेल में बने रहने की कोशिश करता हूं. साथ ही यह तय करने की कोशिश होती है कि मैं लंबी पारी खेलूं.'