भारत के धाकड़ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से दिल्ली के मैदान में सभी फैंस दोहरे शतक की उम्मेद लगाए बैठे थे. लेकिन जायसवाल जैसे ही दूसरे दिन मैदान में उतरे तो सिर्फ तीन रन और जोड़कर 175 रन बनाकर रन आउट हो गए. जायसवाल का किस्मत ने साथ नहीं दिया और कप्तान शुभमन गिल से असमंजस के चलते पवेलियन जाना पड़ा. लेकिन दोहरा शतक नहीं लगाने के बावजूद उनका नाम राहुल द्रविड़ और संजय मांजरेकर जैसे धाकड़ खिलाड़ियों की एक स्पेशल फ़िहरिस्त मे शुमार हो गया है.
विजय हजारे से कैसे आगे निकले जायसवाल ?
संजय मांजरेकर के बाद 217 रन और 180 रन की पारी टेस्ट क्रिकेट में खेलकर दो बार राहुल द्रविड़ रन आउट हो चुके हैं. इस लिस्ट मे 175 रन बनाकर रन आउट होने के साथ जायसवाल का नाम जुड़ गया. उन्होंने 155 रन पर रन आउट होने वाले विजय हजारे को पछाड़ दिया है. इस तरह भारत के लिए 150 से अधिक रन टेस्ट में बनाकर रन आउट होने वाले यशस्वी तीसरे बैटर बन गए हैं.
डॉन के बाद जायसवाल का नाम
वहीं 23 साल की उम्र में 150 या उससे अधिक रन की पारी टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार खेलने के मामले में यशस्वी जायसवाल सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से पीछे रह गए हैं. डॉन ने 23 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट में आठ बार 150 या उससे अधिक रन की पारी खेली, जबकि उसके बाद पांच बार जायसवाल ये काम कर चुके हैं. वहीं चार बार सचिन तेंदुलकर 23 साल में टेस्ट क्रिकेट में 150 से अधिक की पारी खेल चुके थे.
ये भी पढ़ें :-