धनंजय डी सिल्वा का वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ हल्ला बोल, 8वां शतक जड़ टीम को दिलाई 279 रनों की लीड

धनंजय डी सिल्वा का वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ हल्ला बोल, 8वां शतक जड़ टीम को दिलाई 279 रनों की लीड

नई दिल्ली। धनंजय डी सिल्वा की 153 की पारी और लसिथ एम्बुलडेनिया के साथ 107 रनों की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका ने 8 विकेट खोकर 328 रन बना लिए हैं. टीम स्टंप्स तक 279 रनों की लीड ले चुकी है. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम यहां कई अहम मौको पर पीछे रह गई. शाम के सेशन की शुरुआत के दौरान श्रीलंका की टीम 189 रनों के लीड पर थी और टीम के हाथों में सिर्फ 2 विकेट और थे. लेकिन इस बीच धनंजय डी सिल्वा के शतक ने विंडीज की टीम को बैकफुट पर ढेकल दिया. 


परमॉल ने छोड़ा कैच
विंडीज को उस वक्त एक और बड़ा झटका लगा जब वीरासामी परमॉल ने अपनी ही गेंदबाजी में कैच ड्रॉप कर दिया. सुबह के सेशन में डी सिल्वा को एक जीवनदान फिर मिला जब विंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डी सिल्वा ने स्टम्पिंग का मौका छोड़ा दिया. जोशुआ ने यहां लसिथ एम्बुलडेनिया की भी स्टम्पिंग मिस की. इस दौरान गेंदबाजी पर कप्तान क्रैग ब्रेथवेट थे.


कप्तान ब्रेथवेट की रणनीति रही फेल
क्रैग ब्रेथवेट यहां गेंदबाजी अटैक में क्रुमाह बोनर को लाए लेकिन उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिल पाया. लेकिन तब तक धनंजय ने अपने 150 रन पूरे कर लिए. लसिथ एम्बुलडेनिया ने वेस्टइंडीज को और तंग किया जब उन्होंने चेस को छक्का जड़कर डी सिल्वा के साथ 100 रनों की साझेदारी की. धनंजय की पारी के आगे विंडीज का एक भी गेंदबाज नहीं चल पाया. धनंजय के साथ 66 रनों की पारी खेलने वाले पाथुम निसांका लंच ब्रेक तक टीम का साथ दे रहे थे लेकिन उन्हें बाद में रॉस्टन चेस ने पवेलियन भेज दिया. ब्रेक के बाद दिनेश चांदीमल भी कमाल नहीं दिखा पाए और आउट हो गए. हालांकि धनंजय एक तरफ से टीम की पारी को संभाले हुए थे. उन्होंने रमेश मेंडिस के साथ मिलकर 51 रनों की साझेदारी की लेकिन फिर मेंडिस भी 25 रन बनाकर आउट हो गए. अब जब श्रीलंका की टीम यहां पारी में मजबूत नजर आ रही है तो हो सकता है कि टीम यहां सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ले.


श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन धनंजय डी सिल्वा ने बनाए जो 259 गेंदों पर 153 रन हैं. इसके बाद पाथुम निसांका के 66 रन हैं और फिर मेंडिस के 25 और फिलहाल क्रीज पर लसिथ एम्बुलडेनिया हैं जो 25 रन पर नाबाद हैं.