SL vs WI : कैरेबियाई स्पिनरों का कहर, एक पारी के 9 विकेट चटकाकर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला

SL vs WI : कैरेबियाई स्पिनरों का कहर, एक पारी के 9 विकेट चटकाकर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला

गॉल। वेस्टइंडीज ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में मंगलवार को श्रीलंका को 204 रन पर समेटने के बाद बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त होने तक एक विकेट पर 69 रन बनाए. बायें हाथ के स्पिनरों वीरासामी पेरमॉल (35 रन पर पांच विकेट) और जोमेल वारिकन (50 रन पर चार विकेट) ने घातक गेंदबाजी करते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मिलकर श्रीलंका के नौ बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वेस्टइंडीज के वीरासामी ने पांच साल से अधिक समय बाद पहला टेस्ट खेलते हुए करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट हासिल किए. जिससे वेस्टइंडीज ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली.  

 

135 रन पीछे है वेस्टइंडीज 
बारिश के कारण जब दिन का खेल समाप्त किया गया तब कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 22 जबकि एनक्रुमाह बोनेर एक रन बनाकर खेल रहे थे. वेस्टइंडीज की टीम 135 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष है.

 

एक ओवर में चटकाए दो विकेट 
श्रीलंका ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 113 रन से की. पाथुम निसंका और ओशाडा फर्नांडो (18 रन) ने 26 और रन जोड़े. वीरासामी ने दिन के सातवें ओवर में फर्नांडो को विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा के हाथों कैच कराया. वीरासामी ने इसके बाद निसंका (73 रन) और धनंजय डिसिल्वा (02 रन) को एक ही ओवर में आउट करके मेजबान टीम को दोहरा झटका दिया. निसंका ने 148 गेंद की अपनी पारी में एक छक्का और पांच चौके मारे. डेब्यू कर रहे चरिथ असलंका 10 रन बनाने के बाद वीरासामी का अगला शिकार बने. उन्होंने बोनेर को कैच थमाया. एंजेलो मैथ्यूज 12 रन के स्कोर पर चोटिल होकर वापस लौटे लेकिन आठवां विकेट गिरने के बाद वापस लौटे. वह दौड़ नहीं पा रहे थे लेकिन उन्होंने दो छक्के और एक चौके की मदद से 29 रन बनाए. वारिकन ने उन्हें बोल्ड करके श्रीलंका की पारी का अंत किया.

 

62 रन की हुई सलामी साझेदारी 
वेस्टइंडीज को ब्रेथवेट और जर्मेन ब्लैकवुड (44) ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. बायें हाथ के तेज गेंदबाज प्रवीण जयविक्रम ने ब्लैकवुड को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा. ब्लैकवुड ने 99 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके जड़े.