SL vs WI: अपने चौथे टेस्ट में श्रीलंका के इस स्पिनर ने वेस्टइंडीज खेमे में मचाया हड़कंप, चटका डाले इतने विकेट

SL vs WI: अपने चौथे टेस्ट में श्रीलंका के इस स्पिनर ने वेस्टइंडीज खेमे में मचाया हड़कंप, चटका डाले इतने विकेट

नई दिल्ली। श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर वापसी करवाने में किसी गेंदबाज का सबसे बड़ा हाथ है तो वो रमेश मेंडिस हैं. रमेश मेंडिस ने तीसरे दिन कमाल का प्रदर्शन किया और 6 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम दो विकेट के नुकसान पर 46 रन बना चुकी है और मात्र 3 रन से पीछे चल रही है. लेकिन टीम यहां अपने अहम बल्लेबाज यानी की दिमुथ करुणारत्ने का विकेट गंवा चुकी है. करुणारत्ने को के मायर्स ने रन आउट करवाया. पहले टेस्ट में करुणारत्ने मैन ऑफ द मैच रहे थे.


श्रीलंका दबाव में
श्रीलंका ने बेहतरीन शुरुआत नहीं की है क्योंकि टीम के बल्लेबाज ओशदा फर्नांडो भी रन आउट हो गए हैं. उन्हें पाथुम निसांका ने रन आउट करवाया. बता दें कि श्रीलंका पर इसलिए भी दबाव है क्योंकि एंजेलो मैथ्यूज हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हैं, और श्रीलंका को दो बड़े झटके लग चुके हैं. श्रीलंका की टीम अब तक वेस्टइंडीज से घर पर टेस्ट नहीं हारी है. इससे पहले वेस्टइंडीज की इनिंग्स में रमेश मेंडिस ने कमाल की गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और क्रुमाह बोनर के बीच की 75 रनों की साझेदारी को तोड़ा जिसने श्रीलंका की मैच में वापसी करवाई.


मेंडिस ने चटकाए 6 विकेट
मेंडिस ने वेस्टइंडीज की पारी में कुल 70 रन देकर 6 विकेट लिए. टीम यहां 253 रनों पर ऑलआउट हो गई. विंडीज को मेंडिस की उछलती गेंदों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मेंडिस को यहां 7वां विकेट भी मिल सकता है लेकिन विकेटकीपर दिनेश चांदीमल ने केमार रोच का कैच छोड़ दिया. मेंडिस ने सबसे पहले क्रुमाह बोनर, रॉस्टन चेस और शाय होप को आउट किया. इसके बाद उन्होंने होल्डर को 4 रनों पर पवेलियन भेजा और फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने जोशुआ डा सिल्वा को आउट कर 5 विकेट लिए. छठे विकेट के तौर पर उन्होंने जोमल वारिकन को 1 रन पर आउट कर कुल 6 विकेट अपने नाम कर लिए.

 

वेस्टइंडीज की टीम अब तक श्रीलंका में टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. पहली इनिंग्स में दमदार प्रदर्शन करने वाली विंडीज की टीम के पास अच्छा मौका है. श्रीलंका की टीम यहां सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.