स्पिनर ने लिए 11 विकेट, 7 बल्लेबाजों ने बनाए सिर्फ 17 रन, क्लीन स्वीप कर श्रीलंका ने किया सीरीज पर कब्जा

स्पिनर ने लिए 11 विकेट, 7 बल्लेबाजों ने बनाए सिर्फ 17 रन, क्लीन स्वीप कर श्रीलंका ने किया सीरीज पर कब्जा

नई दिल्ली। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच गॉल में चल रहे दूसरे और फाइनल टेस्ट में श्रीलंका ने विंडीज को 164 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ श्रीलंका ने क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है. जीत के लिए वेस्टइंडीज को 297 रनों का टारगेट मिला था लेकिन टीम यहां 132 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. श्रीलंका की तरफ से स्पिनर्स रमेश मेंडिस और लसिथ एम्बुलडेनिया ने आखिरी पारी में 5-5 विकेट लिए. वेस्टइंडीज की तरफ से जरमेन ब्लैकवुड और क्रुमाह बोनर ने 36 और 44 रनों की पारी खेली. श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी की घोषणा 9 विकेट और 345 रनों पर कर दी थी. इस पारी में धनंजय डी सिल्वा ने दमदार बल्लेबाजी की और नाबाद 153 रन बनाए थे. श्रीलंका ने पहली पारी में 204 रन बनाए थे, विंडीज की टीम यहां 49 रनों की लीड पर थी लेकिन अंत में उन्हें इसका कोई फायदा नहीं हुआ.

 

पहली पारी
श्रीलंका की टीम पहली पारी में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी और सिर्फ 204 रन ही बना पाई. इस दौरान पाथुम निसांका के 73, दिमुथ करुणारत्ने के 42 की बदौलत टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई थी. इसके अलावा एक भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. विंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट वीरासैमी परमॉल ने लिए थे. श्रीलंका के जवाब में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन लचर रहा और पूरी टीम सिर्फ 253 रन ही बना पाई. टीम की तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट ने 72, ब्लैकवुड ने 44, क्रुमाह बोनर ने 35 और के मायर्स ने 36 रनों की पारी खेली. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. विंडीज को बैकफुट पर ढकेलने वाले श्रीलंका के गेंदबाज रमेस मेंडिस का सबसे बड़ा हाथ था. मेंडिस ने इस पारी में कुल 6 विकेट लिए थे. बाकी लसिथ एम्बुलडेनिया को 2 और प्रवीण जयविक्रमा को 2 विकेट मिले थे.

 

दूसरी पारी
दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम मैदान पर अलग रणनीति के साथ उतरी. कप्तान दिमुथ करुणारत्ने भले ही सस्ते में पवेलियन लौट गए लेकिन पाथुम निसांका के 66 और धनंजय डी सिल्वा के 155 रनों की बड़ी पारी की बदौलत टीम ने 345 रन बनाने में कामयाब रही. टीम ने इतने ही स्कोर पर पारी घोषित कर दी. वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट वीरासैमी परमॉल ने 3 विकेट, रॉस्टन चेस ने 2 विकेट और जेसन होल्डर और कार्लोस ब्रेथवेट के खाते में 1-1 विकेट गए.


इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह फेल दिखी और पूरी टीम यहां 132 रनों पर ऑल आउट होकर 164 रनों से मैच हार गई. इस पारी में सिर्फ दो स्पिनर्स ने ही श्रीलंका के लिए कमाल किया. इसमें लसिथ एम्बुलडेनिया ने जहां 5 विकेट लिए तो वहीं पिछली पारी के हीरो रमेश मेंडिस ने 5 विकेट लिए. इस तरह सिर्फ दो स्पिनर्स ने ही मिलकर विंडीज की पारी को खत्म कर दिया.

 

मैच में बने कई रिकॉर्ड
बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका में अब तक 13 मैचों में एक भी टेस्ट जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है. इसमें 9 में श्रीलंका को जीत मिली है तो वहीं 4 मैच ड्रॉ हुए हैं. वहीं ऐसा 9वीं बार हुआ है जब दो स्पिनर्स ने मिलकर एक ही टेस्ट में 10 विकेट लिए हैं. एक टेस्ट में स्पिनर्स के जरिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड के मामले में गॉल टेस्ट अब चौथे नंबर पर आ चुका है. दोनों टीमों के स्पिनर्स ने इस मैच में कुल 36 विकेट लिए हैं.