बांग्लादेश के सिलहट में महिला एशिया कप टूर्नामेंट (Womens Asia Cup T20 2022 ) जारी है. जिसमें महिला टीम इंडिया और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की महिला क्रिकेट टीम के बीच 7 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम को जहां हाल ही में थाईलैंड ने हराकर एशिया कप के दौरान बड़ा उलटफेर किया. वहीं हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है और उनकी टीम पिछले तीन मैचों में जीत हासिल कर चुकी है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि महिला टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक कितने मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहा है.
भारत का पाकिस्तान पर दबदबा
भारत और पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड महामुकाबलों की करें तो T20I में इन दोनों टीमों का आमना-सामना अभी तक कुल 12 बार हुआ है जिसमें टीम इंडिया ने 10 बार पाकिस्तान को धूल चटाई है. पाकिस्तान सिर्फ दो बार भारत को मात देने में कामयाब रहा है. पाकिस्तान ने आखिरी बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत को 2016 में हराया था, उसके बाद टीम इंडिया ने लगातार 5 बार इस टीम को मात दी है. अब हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 6वीं जीत दर्ज करने उतरेगी.
वर्तमान में जारी एशिया कप की बात करें तो टीम इंडिया अभी तक अपने तीनों मैचों में जीत के साथ कुल 6 अंक लेकर अंकतालिका में नंबर एक पायदान पर चल रही है. जबकि पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में दो जीत और थाइलैंड से मिलने वाली हार के चलते चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.
पिछला महामुकाबला
महिला टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच पिछला महामुकाबला कॉमवेल्थ गेम्स 2022 के दौरान हुआ था. जिसमें पाकिस्तान टीम को बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी और उनकी टीम महज 99 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके जवाब में महिला टीम इंडिया ने आसानी से 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :-
महिला टीम इंडिया - शैफाली वर्मा, स्मृति मांधना, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, किरण नवगीर, राधा यादव, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.
पाकिस्तान महिला टीम - मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, कायनात इम्तियाज, डायना बेग, तुबा हसन, नशरा संधू, सिदरा नवाज, ऐमान अनवर, सादिया इकबाल, सदफ शमास.