भारत ने महिला एशिया कप 2022 में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में लगभग जगह बना ली है. उसने अपने पांचवें लीग मुकाबले में मेजबान और पिछली बार के विजेता बांग्लादेश को 59 रन से मात दी और चौथी जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने ओपनर शेफाली वर्मा (55) के अर्धशतक के अलावा कार्यवाहक कप्तान स्मृति मांधना के 47 और जेमिमा रॉड्रिग्स के नाबाद 35 रनों की बदौलत पांच विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी. भारत के लिए शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. इस जीत के साथ भारत अंक तालिका में सबसे ऊपर बना हुआ है और उसका आखिरी मैच थाईलैंड से 10 अक्टूबर को है.
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हरमनप्रीत कौर नहीं खेलीं और मांधना ने कप्तानी संभाली. साथ ही शेफाली वर्मा की वापसी हुई. उन्होंने वापसी करते हुए बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया. काफी समय से बड़ी पारी खेल पाने में नाकाम रही शेफाली ने 44 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और दो छक्कों से 55 रन बनाए. उन्होंने आउट होने से पहले स्मृति के साथ 96 रन की साझेदारी की. इसके बाद बॉलिंग में धूम मचाई और चार ओवर में केवल 10 रन देकर दो विकेट चटकाए.
डरा-डरा सा खेला बांग्लादेश
रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने धीमी बैटिंग की. फरगाना हक (30) और मुर्शिदा खातून (21) की स्ट्राइक रेट 100 से काफी कम रही. नौ ओवर तक टीम का स्कोर 45 रन था जिसकी वजह से टीम बैकफुट पर चली गई. स्नेह राणा ने भारत को पहली कामयाबी दिलाई. इसके बाद फरगाना को दीप्ति शर्मा ने चलता किया. वह 68 रन के स्कोर पर आउट हुई. इसके बाद केवल कप्तान निगार सुल्ताना (36) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकी. बांग्लादेश ने 32 रन में छह विकेट गंवाए और वह लक्ष्य से 59 रन दूर रह गया.