इंग्लैंड में जीत हासिल करने के बाद महिला टीम इंडिया (Women Team India) का एशिया कप (Asia Cup) में भी विजयी अभियान जारी रहा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप के पहले मैच में जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) के 76 रनों की तूफानी पारी के बूते श्रीलंका पर 41 रन से जीत हासिल की. ऐसे में कलाई की चोट से वापसी करने वाली जेमिमा ने मैच में जीत के बाद बताया कि कैसे बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप का प्लान उन्होंने बैंगलोर की पिच से बनाया था.
बैंगलोर में की थी तैयारी
बांग्लादेश के सिलहट में श्रीलंका पर जीत के बाद जेमिमा ने कहा, "विकेट मुश्किल था, यह धीमा था और टर्न नहीं ले रहा था लेकिन फिर इसने टर्न लेना शुरू कर दिया. लेकिन मैंने इसके लिए अच्छी तैयारी की थी. यहां तक कि बेंगलुरू में मैंने धीमे और टर्निंग विकेट की मांग की थी. वहां की तैयारी से मदद मिली."
42 दिन रही मैदान से दूर
जेमिमा की बात करें तो चोट के करण लंबे समय (करीब छह हफ्ते यानि 42 दिन) तक वह बल्ला नहीं छू पाई थीं और इसके बाद वह खेलने के लिए बेताब थीं. जेमिमा ने आगे कहा, "जो चीज मुझे सबसे पसंद है, वही नहीं कर पाना काफी मुश्किल भरा थ. लेकिन सभी ने मेरी मदद की. वापसी करके भारत के लिए खेलने से बढ़कर कुछ नहीं. हम इस जीत से सकारात्मक चीजें सीखेंगे. गेंदबाजों ने काफी अच्छा कम किया और टीम में हर किसी ने अच्छा प्रदर्शन किया."
वहीं महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, "हमने अच्छी शुरुआत नहीं की लेकिन उन महत्वपूर्ण रन आउट के साथ हमने विकेट हासिल करना जारी रखा. हम खुश हैं कि हमारी गेंदबाजों ने अच्छा कम किया, विशेषकर दीप्ति शर्मा ने. महत्वपूर्ण विकेट खोने के बाद और मेरा विकेट गिरने के बाद हमारा स्कोर 20 रन कम रह गया था. अगर मैंने और जेमी ने खेलना जारी रखा होता तो हम 200 रन तक पहुंच सकते थे. लेकिन बतौर टीम यह सीखने की प्रक्रिया है.’’