Asia Cup: पाकिस्तान ने रचा इतिहास, भारत को 13 रन से हराकर किया उलटफेर, बैटिंग ने डुबोई हरमनप्रीत की टीम की नैया

Asia Cup: पाकिस्तान ने रचा इतिहास, भारत को 13 रन से हराकर किया उलटफेर, बैटिंग ने डुबोई हरमनप्रीत की टीम की नैया

भारतीय क्रिकेट टीम को महिला एशिया कप 2022 में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. 137 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम 124 रन ही बना सकी.भारत को 13 रन से हार मिली. उसकी तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (13 गेंद 26 रन) ने आखिरी ओवर्स में तेजी से रन बटोरे लेकिन वह टीम की नैया पार नहीं लगा सकी. भारत ने बैटिंग के दौरान काफी प्रयोग किए जो सफल नहीं रहे. पाकिस्तान की तरफ से नाशरा संधू सबसे कामयाब रहीं जिन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट लिए. यह इस एडिशन में भारत की पहली हार रही है.

 

पाकिस्तान ने टी20 फॉर्मेट में भारत को केवल तीसरी बार हराया है. उसनेे चिर प्रतिद्वंद्वी भारत पर छह सालों में पहली जीत हासिल की. इस जीत के साथ अंक तालिका में अब उसके भारत के बराबर छह पॉइंट हो गए हैं लेकिन रन रेट के आधार पर वह पीछे है. भारत और पाकिस्तान दोनों ने अभी तक चार-चार मैच खेले हैं और तीन-तीन जीते हैं. पाकिस्तान को एक मैच में थाईलैंड ने शिकस्त दी थी.

 

भारत की आधी टीम 65 रन के स्कोर पर पवेलियन पहुंच चुकी थी, उसे हर तरह की समस्या का सामना करना पड़ा जिसमें स्टार खिलाड़ी स्मृति मांधना(19 गेंद में 17 रन) सहित ज्यादातर खिलाड़ियों ने अपना विकेट आसानी से गंवा दिया. इस मैच से पहले भारत का पाकिस्तान पर जीत का रिकॉर्ड 10-2 था. पाकिस्तान ने इससे पहले भारत पर जीत 2016 में नयी दिल्ली में टी20 विश्व कप के दौरान हासिल की थी. पूजा वस्त्राकर खराब क्षेत्ररक्षण पर एक रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गयीं जबकि दयालन हेमलता (22 गेंद में 20 रन) ने अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठाकर अपनी टीम को निराश किया.

 

ऋचा ने जगाई थी उम्मीदें

हरमनप्रीत कौर की फिटनेस पर भी सवाल उठे क्योंकि वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं और सस्ते में आउट हो गयीं. मैच के बाद निराश हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘क्रीज पर हम अन्य बल्लेबाजों को मौका देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मुझे लगता है कि आज यह महंगा पड़ गया. इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था. मध्य के ओवरों में हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके. ’’ भारत को अंतिम छह ओवर में 61 रन की जरूरत थी. ऋचा घोष (13 गेंद में 26 रन) ने स्पिनरों के खिलाफ तीन छक्के जड़कर भारतीय टीम को मैच में वापसी करायी लेकिन वह 19 ओवर में डीप में कैच आउट हुई. उनके आउट होने से भारतीय उम्मीदें भी समाप्त हो गयीं.

 

पाकिस्तान को निदा ने संभाला

इससे पहले निदा दार के नाबाद अर्धशतक की मदद से बावजूद पाकिस्तानी टीम ने छह विकेट पर 137 रन बनाए. पाकिस्तानी बल्लेबाजों का हालांकि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ यह सुधरा प्रदर्शन रहा. उसे गुरुवार (6 अक्टूबर) को थाईलैंड से हारकर उलटफेर का सामना करना पड़ा था. निदा ने अपने पांवों का अच्छा इस्तेमाल किया, विशेषकर स्पिनरों के खिलाफ. उन्होंने 37 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए. उनके अलावा पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह मारुफ ने 32 रन का योगदान दिया. इन दोनों ने 58 गेंद में 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी निभाई.

 

दीप्ति को मिले तीन विकेट

भारतीय गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा सबसे सफल रहीं जिन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए. दीप्ति ने पहले पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली (17 रन) को स्टंप आउट कराया और फिर दो गेंद बाद ओमेमा सोहिल को शून्य पर पगबाधा आउट किया. बिस्माह भी आठ रन पर भाग्यशाली रहीं जब अंपायर ने राजेश्वरी गायकवाड़ की पगबाधा की अपील को ठुकरा दिया. वह पगबाधा आउट दिख रही थीं.

 

पाकिस्तान ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 61 रन बनाए. निदा ने पारी को कुछ लय प्रदान की, उन्होंने डी हेमलता पर एक चौका और एक छक्का जड़ा जिससे इस ओवर में 15 रन बने. दीप्ति के अलावा पूजा वस्त्राकर ने दो और रेणुका सिंह ने एक विकेट लिया. भारतीय क्षेत्ररक्षण भी कई मौकों पर लचर रहा जिसमें स्थानापन्न शेफाली वर्मा ने स्टंपिंग का आसान मौका भी गंवाया.