Women's Asia Cup : थाईलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से दी मात

Women's Asia Cup : थाईलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से दी मात

पुरुष एशिया कप के बाद अब बांग्लादेश में इन दिनों महिला एशिया कप (Women's Asia Cup) खेला जा रहा है. जिसमें थाईलैंड (Thailand Women vs Pakistan Women) की महिला टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान की महिला टीम को एक गेंद रहते चार विकेट से धूल चटा डाली. थाईलैंड की तरफ से नत्थाकन चैंथम ने 61 रनों की दमदार पारी खेली और अपनी टीम को पाकिस्तान पर जीत दिला डाली. वहीं पाकिस्तान को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा और उसकी टीम अब भारत से पीछे दूसरे स्थान पर काबिज है. जबकि इस जीत के साथ थाईलैंड की टीम तीन मैच में एक जीत के साथ पांचवें स्थान पर आ गई है.

 

116 रन बना सकी पाकिस्तान 
गौरतलब है कि बांग्लादेश के सिलहट में महिला एशिया कप का 10वां मैच खेल गया. जिसमें पाकिस्तान की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और थाईलैंड की गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया. पाकिस्तान टीम की शुरुआत सही नहीं रही और 25 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद लगातार अंतराल पर उनके विकेट गिरते चले गए. इसका नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान की महिला टीम बड़े स्कोर की तरफ नहीं बढ़ सकी. पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक सलामी बल्लेबाज सिद्रा अमीन ने 64 गेंदों में 6 चौकों से 56 रनों की धीमी पारी खेली. जिनके बूते पाकिस्तान की टीम 100 रनों का स्कोर पार करने में कामयाब रही और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 116 रन ही बना सकी. थाईलैंड की तरफ से सोर्ननारिन टिप्पोच ने सबसे अधिक दो विकेट लिए.

 

नत्थाकन चैंथम ने जड़ी फिफ्टी 
ऐसे में 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए थाईलैंड की सलामी महिला बल्लेबाज नत्थाकन चैंथम ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी करना जारी रखा. जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते जा रहे थे. जिसे देख कर चैंथम ने ज्यादातर स्ट्राइक को अपने पास रखने की कोशिश की और 51 गेंदों में 5 चौके दो छक्के से 61 रनों की पारी खेल डाली. उनके अलावा कप्तान नरुमोल चायवाई ने भी 17 रन बनाकर जीत में अहम योगदान निभाया. थाईलैंड की टीम ने एक गेंद रहते 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 117 रन बनाकर 4 विकेट से जीत दर्ज कर की और पाकिस्तान की तरफ से दो-दो विकेट निदा डार और हसन ने लिए.