जब भी टी20 में तेज रफ्तार बल्लेबाजी की बात आती है तो सभी आमतौर पर पुरुष खिलाड़ियों की ही बात करते है. लेकिन हाल ही में महिला बिग बैश लीग (Big Bash League) के दौरान एक ऐसी पारी सामने आयी जिसने सभी को हैरान कर दिया. सिडनी में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars Women) की बल्लेबाज टीस फ्लिंटॉफ ने इस बात को साबित कर दिया कि टी20 क्रिकेट में महिला खिलाड़ी भी पुरुषों से कम नहीं हैं. दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने महज 16 गेंदों में नाबाद अर्धशतक ठोक डाला. फ्लिंटॉफ की ही पारी के बदौलत उनकी टीम मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और एडिलेड स्ट्राइकर्स को 22 रनों से मात दी.
16 गेंदों में जड़ा तुफानी अर्धशतक
टॉस जीतकर एडिलेड स्टाइकर्स (Adelaide Strikers Women) ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उन्होने मेलबर्न की टीम को पहला झटका भी 24 रनों पर ही दे दिया. हालांकि उसके बाद मेलबर्न की पारी को लॉरेन और एलिसी ने मिलकर संभाला और फिर इनके जाने के बाद शुरू हुआ फ्लिंटॉफ का तुफान. मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. बता दें कि इस दौरान फ्लिंटॉफ का स्ट्राइक रेट 318 का रहा. महिला बिग बैश लीग में इससे पहले सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड एश गार्डनर के नाम था जिन्होंने 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन फ्लिंटॉफ ने 6 गेंद पहले ही इस रिकॉर्ड को अंजाम दिया. इस पारी के साथ ही फ्लिंटॉफ लीग में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं.
खराब फॉर्म से जूझ रहीं थी फ्लिंटॉफ
इस तूफानी पारी से पहले फ्लिंटॉफ ने तीन मैचों में कुल 49 रन ही बनाए थे. यही नहीं इस मैच से पहले उन्होंने अपने करियर के 45 महिला बिग बैश लीग मैचों में सिर्फ एक ही छक्का जड़ा था. लेकिन फ्लिंटॉफ ने इस बार एडिलेड स्ट्राइकर्स की गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इस खिलाड़ी ने अपनी पहली दो गेंदों पर ही चौका जड़ा. अपनी अर्धशतकीय पारी में फ्लिंटॉफ ने महज 5 सिंगल लिया.
नहीं चला जेमिमाह का बल्ला
पहली पारी में मेलबर्न स्टार्स ने फ्लिंटॉफ के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 186 रन बनाए.शुरूआती ओवरों के दौरान मेलबर्न की टीम मुश्किल में थी, भारतीय खिलाड़ी जेमिमाह रॉड्रिग्स भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुईं. एलिस कैप्सी ने 31 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली, ओपनर विनफील्ड ने जरूर 47 रन बनाए लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 95.92 रहा.
19 साल की महिला खिलाड़ी का गरजा बल्ला, 16 गेंदों में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की बल्लेबाज फ्लिंटॉफ ने बनाया सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड, 16 गेंदों में जड़े ताबड़तोड़ 51 रन

SportsTak
PUBLISHED:
