ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश टी20 लीग (WBB) के फाइनल मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers Women vs Sydney Sixers Women) ने सिडनी सिक्सर्स को 10 रन से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया. पिछले सीजन एडिलेड की टीम को फाइनल में हार मिली थी. जिसके बाद अब वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन की फाइनल मैच में खेली गई 52 रनों की दमदार पारी से एडिलेड ने 147 रन बनाकर सिडनी सिक्सर्स की महिला टीम को 137 रनों पर समेट दिया.
चार महीने पहले लिया संन्यास
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की धाकड़ महिला खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन ने चार महीने पहले ही वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट बोर्ड से विवाद के चलते अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म करने का ऐलान कर डाला था. जिसके बाद इस महिला खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में अपने बल्ले से धमाल मचा डाला. डॉटिन ने फाइनल मुकाबले में 37 गेंदों पर एडिलेड के लिए सबसे ज्यादा 52 रन बनाए और इस दौरान 6 चौके जबकि 2 छक्के भी लगाए.
डॉटिन की फिफ्टी
मैच की बात करें तो सिडनी ओवल के मैदान पर एडिलेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके चलते एडिलेड के लिए बल्लेबाजी करने उतरी महिला सलामी बल्लेबाज केटी मैक और लौरा वोल्वार्ड्ट ने 51 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी निभाई. तभी पारी के 7वें ओवर में लौरा 16 गेंदों में 15 रन बनाकर चलती बनी. इसके बाद एडिलेड के अन्य दो विकेट भी जल्दी गिरे और 97 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. जिसके चलते नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरी डिएंड्रा डॉटिन ने एक छोर संभाला और एडिलेड को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.
गेंदबाजी में चमकी डॉटिन
ऐसे में 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी की शुरुआत सही नहीं रही और महज 16 रन पर ही उसके चार विकेट गिर चुके थे. यही से सिडनी की टीम पीछे होती चली गई और उसे अंत में हार मिली. सिडनी के लिए सबसे अधिक 34 रन मैटलन ब्राउन ने बनाए. जबकि एडिलेड की तरफ से गेंदबाजी में भी डिएंड्रा डॉटिन चमकी और दो विकेट भी चटकाए.