तो क्या तेरे घर बैठ के...फैन ने किया टीम इंडिया की क्रिकेटर को ट्रोल, मिला करारा जवाब

तो क्या तेरे घर बैठ के...फैन ने किया टीम इंडिया की क्रिकेटर को ट्रोल, मिला करारा जवाब

टीम इंडिया (Team India) का अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो सोशल मीडिया पर फैंस उसे काफी ज्यादा ट्रोल करते हैं. हाल ही में जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन को भी एक ऐसे ही फैन ने ट्रोल करने की कोशिश की थी लेकिन बाद में उस शख्स को संजना ने ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई. चाहे पुरुष क्रिकेटर हो या महिला हर किसी को इन ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब इसका शिकार भारतीय महिला क्रिकेटर यास्तिका भाटिया हुई हैं.

जब यूजर की हुई बोलती बंद
यास्तिका भाटिया को एक यूजर ने साफ कह दिया कि, उन्हें टी20 क्रिकेट से दूर हो जाना चाहिए. भाटिया फिलहाल वेस्ट जोन की कप्तानी कर रही है जहां उनका मुकाबला सीनियर महिला इंटर जोनल टी20 ट्रॉफी में साउथ जोन के साथ हो रहा था. ये सेमीफाइनल मुकाबला था जिसमें भाटिया की टीम ने जीत हासिल की. ऐसे में एक यूजर ने भाटिया की तारीफ की. लेकिन कुछ ही समय बाद एक फैन ने भाटिया को ये कहते हुए ट्रोल कर दिया कि, अरे बहन मत खेल टी20. इसके बाद भाटिया ने तुरंत इस फैन की बोलती बंद कर दी. भाटिया ने लिखा कि, तो क्या तेरी तरह घर बैठ के कमेंट पास करूं.

 

 

 

बता दें कि 124 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन की तरफ से यास्तिका ने अर्धशतक लगाया और टीम को मुश्किलों से निकाला. एक समय टीम के 106 के कुल स्कोर पर 8 विकेट गिर गए थे. हालांकि नेहा छावड़ा ने 8 गेंद पर 16 रन मारे और टीम को धांसू जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचा दिया. ऐसे में अब वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.