आमतौर पर रन आउट के लिए खिलाड़ी बल्लेबाज के क्रीज में पहुंचने से पहले बॉल को स्टंप पर टच करता है और बेल्स गिराता है, मगर क्या आपने देखा है कि खिलाड़ी ने पहले स्टंप को उखाड़ा और उसके बाद बॉल को स्टंप पर टच किया. अजीब तरीके से ऐसा रन आउट विमंस बिश लीग (women big bash league) में देखने को मिला. लीग के 16वें मुकाबले में एडिलेड स्टाइकर्स और ब्रिस्बेन हीट की टीम आमने सामने थे.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड ने 4 विकेट पर 148 रन बनाए. जवाब में ब्रिस्बेन की टीम उतरी और उसकी शुरुआत काफी खराब रही और पूरी टीम 89 रन पर ऑल आउट हो गई और एडिलेड ने 59 रन से इस मुकाबले को जीत लिया. इस दौरान ब्रिस्बेन हीट की स्टार खिलाड़ी मिगंन डु प्रीज का रन आउट काफी चर्चा में रहा. उनके रन आउट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वेलिंगटन ने उन्हें बड़े ही आराम से रन आउट किया.
आराम से किया रनआउट
दरअसल जॉजिया वॉल ने सीधे गेंदबाज की तरफ शॉट लगाया. प्रीज सिंगल लेने के लिए दूसरे छोर से काफी आगे आ गई थी. गेंद प्रीज के पास से उछलकर स्टंप के पास ही गिरी. वेलिंगटन ने इसके बाद पहले तो स्टंप उखाड़ा और फिर गेंद टच कराई. तब तक प्रीज क्रीज में वापस नहीं आ पाई थी. उनके इस रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG, Video : श्रेयस अय्यर को लगी पाकिस्तान की ये बड़ी बीमारी, गुस्साए फैंस ने कहा - 'टीम इंडिया से अब बाहर करो'
IND vs ENG : गौतम गंभीर ने इशारों में विराट कोहली पर क्या फिर किया वार? कहा - रोहित शर्मा शतक के लिए नहीं बल्कि...
जिसे भारत के खिलाफ मिली ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी, उसने शतक ठोक 432 के लक्ष्य को बनाया खिलौना, रचा इतिहास