WBBL: 22 गेंदों के अंदर 21 रन में गिर गए 7 विकेट, हरमनप्रीत कौर ने 43 रन के बाद 2 विकेट भी लिए

WBBL: 22 गेंदों के अंदर 21 रन में गिर गए 7 विकेट, हरमनप्रीत कौर ने 43 रन के बाद 2 विकेट भी लिए
हरमनप्रीत कौर का ऑलराउंड प्रदर्शन

Highlights:

हरमनप्रीत कौर का ऑलराउंड प्रदर्शन

43 रन बनाने के साथ लिए 2 विकेट

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर उनकी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) ने विमंस बिग बैश लीग में एडिलेड स्‍ट्राइकर्स पर 81 रन से बड़ी जीत हासिल कर ली. हरमनप्रीत ने 33 गेंदों पर नॉटआउट 43 रन बनाए. इसके बाद उन्‍होंने 11 रन पर 2 विकेट भी लिए. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मेलबर्न ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 167रन बनाए. 74 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद हरमनप्रीत और वेब ने जिम्‍मेदारी संभाली. दोनों के बीच 65 गेंदों में 93 रन की अटूट पार्टनरशिप हुई. 

 

हरमनप्रीत के अलावा वेब ने नॉट आउट 49 रन बनाए. मेलबर्न के दिए 168 रन के टारगेट के जवाब में एडिलेड की टीम 14.5 ओवर में 86 रन पर ही सिमट गई. एडिलेड ने 7.3 ओवर में 42 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद तो 22 गेंदों में टीम ने 21 रन में अपने 7 और विकेट खो दिए. 

 

WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

21 रन में 7 बल्लेबाज आउट

 

11.2 ओवर में एडिलेड को 65 रन पर चौथा झटका लगा था और इस झटके के बाद तो 14.5 ओवर तक बाकी बचे बल्‍लेबाज भी आउट हो गए. 11.2 ओवर से 14.5 ओवर तक एडिलेड का स्‍कोर 65 से 86 रन ही पहुंचा. हरमनप्रीत ने 1.5 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए. जॉर्जिया और मेगन को उन्‍होंने अपना शिकार बनाया. मेलबर्न की इस लीग में 2 मैचों में ये पहली जीत है. पिछले मैच में मेलबर्न को ब्रिस्‍बेन ने 6 रन से हरा दिया था. 

 

ये भी पढ़ें- 

Bishan Singh Bedi Death: वर्ल्ड कप के बीच बुरी खबर, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन, 67 टेस्ट में किए 266 शिकार

PAK vs AFG: मोहम्मद नबी ने बाबर आजम को हद पार न करने की दी चेतावनी, सामने आया वीडियो

हैरतअंगेज: पाकिस्तान टीम से हटा बड़ा दाग! इस बल्लेबाज ने साल 2023 का पहला छक्का लगाया, 1168 दिन बाद पावरप्ले में दिखा दम, भारत सबसे आगे