वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल फैंस के लिहाज से ज्यादा स्कोर वाला मैच नहीं रहा. दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई. वहीं आरसीबी को जीत हासिल करने में 20वें ओवर तक जाना पड़ा. लेकिन इन सबके बावजूद बैंगलोर ने वो कर दिखाया जो आज तक नहीं हुआ था. आरसीबी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी की धरती पर 8 विकेट से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा कर लिया. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में स्मृति मांधना ने जीत हासिल कर मैच के बाद फैंस को एक स्पेशल मैसेज दिया.
जीत के बाद मांधना ने कहा कि मैं यहां सबसे वफादर फैन बेस को लेकर कहना चाहती हूं कि पहले हमारे लिए ई साला कम नामदे था. लेकिन अब ये ई साला कप नमदु हो चुका है. कन्नाडा मेरी पहली भाषा नहीं है लेकिन फैंस के लिए मेरा ये कहना जरूरी है.
मैनेजमेंट ने दिया साथ
मांधना ने आगे कहा कि पिछले साल हमने काफी कुछ सीखा कि आखिर कहां गलती हुई और क्या सही था. मैनेजमेंट ने कहा कि ये तुम्हारी टीम है और तुम ही इसे बनाओ. मैं इसके लिए उन्हें थम्ब्स अप करना चाहूंगी. आरसीबी के लिए सिर्फ मैंने ही ट्रॉफी नहीं जीती है बल्कि पूरी टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया है. ये जीत टॉप 5 में है क्योंकि वर्ल्ड कप सबसे ऊपर है.
ये भी पढ़ें: