WPL 2024 miss out players: वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत 23 फरवरी से होने वाली है. 17 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में जहां हरमनप्रीत कौर (harmanpreet kaur) की मुंबई इंडियंस खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं बाकी की चार टीम दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स भी अपना पूरा जोर लगाने के लिए तैयार हैं. लीग शुरू होने से पहले तीन टीमों को बहुत बड़ा झटका लगा. तीन टीमों से कुल 5 खिलाड़ी लीग से बाहर हो गई, जिसमें दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं.
इंग्लैंड की लॉरेन बेल ने 19 मार्च से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे की तैयारी के लिए लीग से हटने का फैसला लिया. जिसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर यूपी वॉरियर्स ने श्रीलंका की चमारी अटापट्टू को स्क्वॉड से जोड़ा. अटापट्टू को ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था.
आरसीबी को डबल झटका
इंग्लैंड की हीथर नाइट भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वीमेंस प्रीमियर लीग से हट गई थी. उनके बाहर होने से आरसीबी को बड़ा झटका. जिसके बाद साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर नादिने डि क्लार्क ने उन्हें रिप्लेस किया. आरसीबी को दूसरा झटका कनिका आहुजा (Kanika Ahuja) के रूप में लगा, जो चोट की वजह से लीग से बाहर हुई. श्रद्धा पोखरकर ने उन्हें रिप्लेस किया.
ये भी पढ़ें-
Ranchi Test की पिच ने बेन स्टोक्स के उड़ाए होश, IND vs ENG चौथे टेस्ट से पहले बोले- जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं देखा
WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग की इनामी राशि से लेकर किस देश के हैं सबसे ज्यादा प्लेयर्स, यहां पढ़ें वो हर एक बात, जो आप जानना चाहते हैं