WPL 2024 Opening Ceremony : शाहरुख़ खान और शाहिद कपूर समेत ये बॉलीवुड स्टार्स लगाएंगे वीमेंस प्रीमियर लीग के आगाज में तड़का, जानें पूरा प्लान

WPL 2024 Opening Ceremony : शाहरुख़ खान और शाहिद कपूर समेत ये बॉलीवुड स्टार्स लगाएंगे वीमेंस प्रीमियर लीग के आगाज में तड़का, जानें पूरा प्लान
WPL 2024 के प्रोमो के दौरान हरमनप्रीत कौर और एक समारोह के दौरान शाहरुख़ खान

Highlights:

WPL 2024 Opening Ceremony : वीमेंस प्रीमियर लीग का 23 फरवरी से होगा आगाज

WPL 2024 Opening Ceremony : शाहरुख़ खान सहित तमाम स्टार्स ओपनिंग सेरेमनी में लेंगे भाग

WPL 2024 Opening Ceremony : भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर पिछले साल 2023 में शुरू होने वाली वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का आगाज 23 फरवरी से होने वाला है. इसको लेकर बीसीसीआई की तैयारियां काफी तेज हो चली हैं और डब्ल्यूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम सामने आ गया है. डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन का आगाज 23 फरवरी को बेंगलुरु के मैदान में शाम को सात बजकर 30 मिनट से होगा. जबकि ओपनिंग सेरेमनी का आगाज शाम को 6 बजकर 30 मिनट से होगा. इसमें शाहरुख खान से लेकर शाहिद कपूर सहित तमाम बॉलीवुड स्टार्स शाम को अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधना चाहेंगे.

 

WPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन आएगा ?


बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम 23 जनवरी को ही शाम को 6 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. इसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान, शाहिद कपूर, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कार्तिक आर्यन अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे. जबकि पिछले साल 2023 सीजन में एक्ट्रेस कृति सेनन, कियारा अडवाणी और सिंगर एपी ढिल्लों ने समां बांधा था.

 


बेंगलुरु और दिल्ली में होंगे मैच 


वहीं वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले 2023 सीजन की बात करें तो उस दौरान सभी मैच एक ही शहर मुंबई में खेले गए थे. जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने डब्ल्यूपीएल के पहले ऐतिहासिक टाइटल पर कब्जा जमाया था. लेकिन दूसरा सीजन मुंबई को छोड़कर बेंगलुरु और दिल्ली में खेला जाएगा. डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. जिसमें पहले 11 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे. जबकि फाइनल सहित बाद के 11 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे. डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन का लीग स्टेज 13 मार्च को समाप्त होगा जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG, DRS Controversy : राजकोट टेस्ट मैच में जैक क्रॉली के OUT होने पर क्यों मचा था हंगामा? अब सामने आया सच और DRS का पूरा खेल

SIX Sixes in Over : 6,6,6,...छह गेंद में लगातार छह छक्के जड़कर आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज ने काटा बवाल, विरोधी टीम ने 865 रन बनाकर दिया जवाब, देखें Video

IND vs ENG, Ranchi Test : इंग्लैंड ने बढ़ाई भारत की टेंशन! 4 मैच में टीम इंडिया के 21 विकेट लेने वाले खूंखार गेंदबाज की होगी वापसी, जानें क्या है प्लान?