नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के जारी सीजन के बीच में महिला चैलेंजर्स टी20 टूर्नामेंट भी खेला जाना है. जिसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि भारतीय महिला टीम की सीनियर खिलाड़ी मिताली राज और झूलन गोस्वामी को इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है. उनकी जगह घरेलू क्रिकेट से कुछ नई महिला खिलाड़ियों को महिला आईपीएल की तर्ज पर खेले जाने वाले महिला चैलेंजर्स टी20 टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा. इसकी जानकारी बीसीसीआई के एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को दी.
गौरतलब है कि महिला चैलेंजर्स टी20 टूर्नामेंट आईपीएल 2022 के बीच में 23 मई से 28 मई तक खेला जाएगा. जिसके सभी मैच पुणे में होंगे. इसके बारे में स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए सूत्र ने कहा, "इस बार महिला चैलेंजर्स टी20 टूर्नामेंट के लिए सीनियर महिला खिलाड़ी मिताली राज और झूलन गोस्वामी को आराम दिया गया है. चयनकर्ता अब उनकी जगह कुछ नई महिला खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में मौका देंगे."
वहीं महिला चैलेंजर्स टी20 टूर्नामेंट की तीन टीमों के नाम के साथ-साथ उनके कप्तानों के बारे में भी बताते हुए सूत्र ने आगे कहा, "ट्रेलब्लेजर्स टीम की कमान स्मृति मांधना, सुपरनोवा की कप्तानी हरमनप्रीत और वेलोसिटी टीम की कमान दीप्ति शर्मा को सौंपी गई है. इतना ही नहीं तीनों टीमों के दल का ऐलान भी कर दिया गया है. जिसमें प्रत्येक टीम में 16-16 महिला खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें कुल मिलाकर 12 विदेशी महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं.
महिला टी20 चैलेंजर्स का शेड्यूल इस प्रकार है :-
| तारिख | समय | टीम ए | टीम बी |
| 23-May-22 | 7:30 PM | ट्रेलब्लेजर्स | सुपरनोवा |
| 24-May-22 | 3:30 PM | सुपरनोवा | वेलोसिटी |
| 26-May-22 | 7:30 PM | वेलोसिटी | ट्रेलब्लेजर्स |
| 28-May-22 | 7:30 PM | फाइनल | |

