महिला टी20 चैलेंज 2022 की शुरुआत 23 मई को ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच मुकाबले से हो रही है. करीब दो साल बाद इस बार टूर्नामेंट खेला जा रहा है. पिछली बार कोविड-19 के चलते महिला टी20 चैलेंज नहीं हुआ था. गत चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स दो बार की चैंपियन सुपरनोवाज और पहले खिताब की तलाश में टूर्नामेंट में उतरने वाली वेलोसिटी से टक्कर लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पिछली बार ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को 16 रनों से हराकर पहली बार टूर्नामेंट जीता था. कैसा रहा पूरा टूर्नामेंट और कौन से खिलाड़ियों ने गेंद-बल्ले से मचाई धूम आइए जानते हैं.
लीग स्टेज में ट्रेलब्लेजर्स का रहा दबदबा
2020 का महिला टी20 चैलेंज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया जिसके सारे मैच शारजाह में हुए. सुपरनोवाज इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मैदान पर उतरी. लीग स्टेज में तीनों ही टीमों ने अपने दो मैचों में एक मैच जीता और इतने ही हारे. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज ने वेलोसिटी के ऊपर फिनिश किया और फाइनल में जगह बनाई.
चमारी अटापट्टु बल्ले से तो राधा गेंद से रहीं नंबर वन
2020 के महिला टी20 चैलेंज में सुपरनोवाज की राधा यादव गेंदबाजी में नंबर वन रहीं. उन्होंने तीन मैचों में 5.91 की इकनॉमी से गेंदबाजी कराते हुए 8 विकेट अपने नाम किए. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुपरनोवास की चमारी अटापट्टु पहले नंबर पर रहीं. चमारी ने तीन मैचों में 39 की औसत और 121.67 के स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छह छक्के भी लगाए.

