ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जहां पुरुषों के बीच एशेज सीरीज जारी है. वहीं महिला टीमों के बीच महिला एशेज सीरीज का एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ बल्लेबाज एलिस पैरी के लिए पहला दिन कुछ खट्टा तो कुछ मीठा जैसा रहा. पैरी ने पहले तो ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती पारी को संभाला. उसके बाद जब वह शतक से महज एक रन दूर यानि 99 रन पर खेल रहीं थी तो आउट होकर पवेलियन जाना पड़ गया. इस तरह साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के बाद पैरी के साथ ऐसा पहली बार हुआ जब उन्हें 99 रनों पर आउट होने का दर्द झेलना पड़ा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की समाप्ति तक सात विकेट पर 328 रन बना डाले थे.
99 रन पर पहली बार आउट हुई पैरी
नॉटिंघम के मैदान पर खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. हालंकि उसकी शुरुआत सही नहीं रही और 83 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बैटर लिचफील्ड (23) और बेथ मूनी (33) पवेलियन जा चुकी थी. इसके बाद नंबर तीन पर खेलने वाली एलिस पैरी ने ताहलिया मैक्ग्रा के साथ पारी को आगे बढाया. मैक्ग्रा और पैरी के बीच तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी हुई. जिससे ऑस्ट्रेलिया संकट से बाहर निकली. लेकिन तभी मैक्ग्रा 83 गेंदों पर 8 चौके से 63 रन बनाकर चलती बनी. इसके बाद हालांकि पैरी ने बल्ले से कमाल जारी रखा और पारी के 60वें ओवर में इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू करने वाली लॉरेन फिलर की 5वीं गेंद पर चौका लगाकर वह 99 रन के निजी स्कोर पर आ गई थी. जहां से शतक पूरा करने के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी. लेकिन फिलर की अंतिम गेंद पर उन्होंने शॉट खेला और कैच आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. इस तरह पैरी 11वें टेस्ट मैच में तीसरा शतक जड़ने से चूक गई और करियर के 16 सालों में पहली बार 99 रन पर आउट होने का दर्द उन्हें महसूस हुआ होगा.
ये भी पढ़ें :-