इंग्लैंड में इन दिनों महिला एशेज सीरीज (Women's Ashes) के तहत एक मात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें इंग्लैंड की महिला बैटर टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont Double Century) ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच डाला. टैमी अब इंग्लिश महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाली पहली बैटर बन गई हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 331 गेंदों में 27 चौके के दमपर 208 रनों की विशाल पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 473 रनों के जवाब में इंग्लैंड की महिला टीम ने पहली पारी में 463 रन बनाए और सिर्फ 10 रन ही पीछे रहीं. वहीं दोहरा शतक जड़ने के साथ ही टैमी ने भारत की पूर्व महिला बैटर मिताली राज के भी के ख़ास क्लब में जगह बना डाली है.
टैमी ने खेली ऐतिहासिक पारी
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर विशाल 473 रनों का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में इंग्लैंड महिला टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने उतरी टैमी ने एक छोर पर पैर जमाए और ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से छका डाला. दूसरे छोर पर जहां विकेट नियमित अंतराल पर गिर रहे थे. वहीं एक छोर पर टैमी टिकी रहीं. टैमी ने दूसरे दिन 152 गेंदों पर 16 चौके से पहले अपना शतक पूरा किया. इसके बाद तीसरे दिन भी दमदार बल्लेबाजी जारी रखी और 317 गेंदों पर 26 चौके से 200 रन जड़ने के साथ इतिहास रच डाला. अब वह इंग्लैंड के लिए महिला टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं हैं. जबकि महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाली 8वीं बैटर बन गई हैं.
मिताली के क्लब में बनाई जगह
टैमी हालांकि 200 रन पूरे करने के बाद ज्यादा आगे नहीं जा सकीं और 331 गेंदों में 27 चौके के दमपर 208 रन बना सकी. जिससे अब महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उन्होंने मिताली राज के ख़ास क्लब में जगह बना डाली है.
महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाली बैटर :-
242 रन - किरन बलूच
214 रन - मिताली राज
213 रन नाबाद - एलिस पैरी
209 रन नाबाद - कारेन रोल्टोन
208 रन - टैमी ब्यूमोंट
92 रन से आगे ऑस्ट्रेलिया
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 473 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 463 रन बनाए. जिसके बाद तीसरे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने बिना विकेट गंवाए 82 रन बना लिए थे. उसकी तरफ से सलामी बैटर बेथ मूनी 59 गेंदों पर 5 चौके से 33 रन तो लिचफील्ड 55 गेंदों पर 7 चौके से 41 रन बनाकर क्रीज पर टिकी हैं. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के अंत तक 92 रनों की बढ़त हासिल कर डाली है.
ये भी पढ़ें :-