पुरुषों की एशेज सीरीज में जहां मेंस ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को पहले मैच में हराया. वहीं अब महिला ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी महिला एशेज सीरीज के एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 89 रनों से धूल चटा डाली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच में बल्ले से जहां पहली पारी में एनाबेल सदरलैंड ने 137 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने फिरकी से जादू चलाते हुए 8 विकेट चटकाए. जिससे इंग्लैंड की महिला टीम 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 178 रन पर ही सिमट गई. इस तरह एश्ले ने मैच में कुल 12 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड पर 89 रनों से जीत दिला डाली.
एश्ले ने फिरकी से मचाया हाहाकार
मैच के चौथे दिन खेल काफी रोमांचक मोड़ पर समाप्त हुआ था. इंग्लैंड की टीम को जहां जीत के लिए 152 रन बनाने थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 5 विकेट और चटकाने थे. इंग्लैंड के लिए क्रीज पर डानी व्याट 20 रन तो केट क्रोस ने 5 रन बनाकर आगे खेलना शुरू किया. 116 रन पर 5 विकेट से आगे खेलने वाली इंग्लैंड की शुरुआत अंतिम दिन सही नहीं रही और गुच्छे की तरह बाकी के 5 विकेट गिर गए. अंतिम दिन जैसे ही एश्ले गेंदबाजी करने आई. वह एक के बाद एक करके विकेट लेती चली गईं. इंग्लैंड के अंतिम सभी 5 विकेट ऑफ ब्रेक स्पिनर एश्ले ने ही चटकाए. जिससे इंग्लैंड के बाकी 5 विकेट 62 रनों पर ही गिर गए और उनकी टीम 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में सिर्फ 178 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद एश्ले ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का अभी तक का सबसे बेस्ट स्पेल डालते हुए दूसरी पारी में 20 ओवर में 66 रन देकर 8 विकेट चटका डाले और मैच में एश्ले ने कुल 12 विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक 54 रन डानी व्याट ही बना सकी.
टैमी ब्यूमोंट के दोहरे शतक पर फिरा पानी
वहीं मैच में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने एलिस पैरी के 99 तो अंत में एनाबेल सदरलैंड की 137 रनों की नाबाद पारी के दमपर पहली पारी में 473 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. जिसके बाद इंग्लैंड के लिए उनकी सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने 208 रनों क ऐतिहासिक पारी खेली और इंग्लैंड के लिए महिला टेस्ट क्रिकेट में दोहरा जड़ने वाली पहली बैटर बनीं. जिससे इंग्लैंड ने पहली पारी में 463 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 10 रन ही पीछे रही. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 257 रन ही बना सकी और उसने इंग्लैंड को जीत के लिए 268 रनों का टारगेट दिया था. इसे बचाते हुए अब ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने जीत हासिल कर डाली. जबकि टैमी की ऐतिहासिक पारी पर पानी फिर गया.
ये भी पढ़ें :-
Rinku Singh : 'रिंकू बच्चा नहीं बल्कि बाप है...', फैन के सवाल पर क्यों भड़क उठे शाहरुख खान
World Cup 2023 Schedule : 3 महीने पहले ही क्यों ICC वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हो रहा है ऐलान, जानें कैसे पाकिस्तान की वजह से हुई देरी