इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली महिला एशेज सीरीज (Women's Ashes) में भी ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बना कर रखा है. एकमात्र टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी धूल चटा डाली है. इंग्लैंड की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 153 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 6 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच को चार विकेट से अपने नाम कर डाला.
सोफिया ने बचाई इंग्लैंड की लाज
बर्मिंघम के मैदान में ऑस्ट्रेलिया की महिला कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसके तीन विकेट महज 51 रन के स्कोर तक गिर गए थे. जिसके बाद सलामी बल्लेबाज सोफिया डंक्ले के साथ कप्तान हीथर नाइट ने पारी को संभाला और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई. तभी नाइट 22 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 29 रन बनाकर चलती बनीं. इसके बाद एमी जोंस और सोफिया ने इंग्लैंड की पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. सोफिया ने जहां 49 गेंदों पर 6 चौके से 56 रन की पारी खेली. वहीं जोंस ने 21 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के से 40 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 153 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जेस जोनासेन ने लिए.
मूनी ने नहीं मानी हार
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को भी शुरुआती झटका लगा और कप्तान एलिसा हीली सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाली ताहलिया मैक्ग्रा ने 29 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के से 40 रन की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपनी पकड मजबूत कर ली थी. अन्य सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी हालांकि अंत तक टिकी रहीं और जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर आई. एशले गार्डनर ने जहां 23 गेंदों पर दो छक्के से 31 रनों का योगदान दिया. वहीं मूनी ने 47 गेंदों पर 9 चौके से 61 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेल डाली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 19.5 ओवर यानि एक गेंद पहले 6 विकेट पर 154 रन बनाकर इंग्लैंड को चार विकेट की हार का स्वाद चखा डाला.
ये भी पढ़ें :-