भारत और बांग्लादेश की टीम विमंस एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में आमने सामने है. इस अहम मैच में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए है. सेमीफाइनल में कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी हो गई है, जिन्हें नेपाल के खिलाफ भारत के आखिरी ग्रुप मैच में आराम दिया गया था. सेमीफाइनल में टॉस बांग्लादेश ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी.
बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है और सबिकुन जेस्मिन की जगह पर मारुफा अख्तर को मौका मिला है. बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है और सबिकुन जेस्मिन की जगह पर मारुफा अख्तर को मौका मिला है. वहीं भारत की प्लेइंग इलेवन में हरमनप्रीत के अलावा उमा छेत्री और पूजा वस्त्राकर की वापसी हुई है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, स्मृति मांधना, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, रेणु सिंह, तनुजा कंवर,
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम, मारुफा अख्तर
टॉस के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा-
हमने अब तक बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है. आज भी हमे खुद पर भरोसा हैं. पावरप्ले हमेशा अहम होता है, चाहे आप पहले बल्लेबाजी कर रहे हो या दूसरे. बांग्लादेश एक अच्छी टीम हैं, वे हमेशा अच्छी प्रतिस्पर्धा देते हैं. हमारे लिए हमें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि हम अब तक क्या कर रहे हैं.
इस मुकाबले में भारतीय टीम हर किसी की फेवरेट है. भारत का पलड़ा भी बांग्लादेश पर भारी है. दोनों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने पांचों मैच एकतरफा अंदाज में जीते.
ये भी पढ़ें :-