IND vs UAE : ऋचा घोष और हरमनप्रीत के धमाके से टीम इंडिया की सेमीफाइनल में की एंट्री, एशिया कप में यूएई को 78 रन से बुरी तरह रौंदा

IND vs UAE : ऋचा घोष और हरमनप्रीत के धमाके से टीम इंडिया की सेमीफाइनल में की एंट्री, एशिया कप में यूएई को 78 रन से बुरी तरह रौंदा
IND vs UAE मैच के दौरान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष

Highlights:

IND vs UAE, Women's Asia Cup 2024 : महिला टीम इंडिया ने यूएई को 78 रनों से हरायाIND vs UAE, Women's Asia Cup 2024 : महिला टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND vs UAE, Women's Asia Cup 2024 : पाकिस्तान को पहले मैच में सात विकेट से हराने वाली महिला टीम इंडिया ने 201 रन का ऐतिहासिक टोटल बनाकर यूएई को 78 रन से रौंद दिया. जिसके साथ ही हरमनप्रीत कौर की महिला टीम इंडिया ने अब महिल एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली. भारत के लिए यूएई के सामने हरमनप्रीत कौर (66) और ऋचा घोष (64) का बल्ला जमकर गरजा. इसके बाद 202 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 7 विकेट पर 123 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा. अब लगातार दो जीत से चार अंक लेने वाली टीम इंडिया ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में जा चुकी है. जबकि ग्रुप स्टेज में भारत का अंतिम मैच में नेपाल से सामना अभी बाकी है. 


52 रन पर गिरे तीन विकेट 


दांबुला के मैदान पर महिला टीम इंडिया की यूएई के सामने शुरुआत सही नहीं रही और पावरप्ले यानि छह ओवर के भीतर 52 रन में तीन विकेट गिर चुके थे. जिसमें शेफाली वर्मा (37), स्मृति मांधना (13) और दयालन हेमलता (2) जल्दी चलती बनी. हालांकि इसके बाद हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने यूएई की गेंदबाजों को खदेड़ दिया.

 


ऋचा घोष की तूफानी पारी से भारत ने रचा इतिहास 


जेमिमा रोड्रिग्स (14) के रूप में भारत को 106 रन के स्कोर पर चौथा झटका. इसके बाद मैदान में ऋचा घोष आईं और उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत के साथ हल्ला बोल दिया. हरमनप्रीत ने 47 गेंदों में सात चौके और एक छक्के से 66 रन बनाए. जिससे ऋचा के साथ उनकी 75 रनों की साझेदारी का अंत हुआ. लेकिन ऋचा ने नाबाद रहते हुए 29 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के से तूफानी अंदाज में 64 रन की पारी खेली. जिससे महिला टीम इंडिया ने टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में पहली बार 200 का आंकड़ा पार किया और यूएई के सामने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 201 रन का टोटल बनाया. 

 

 

123 रन ही बना सकी यूएई 


202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई के लिए सलामी बैटर और कप्तान ईशा ओझा ने 36 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के से 38 रन की पारी खेली. जबकि बाकी बैटर पिच और टिक नहीं सकी और यूएई के एक समय 95 रन पर ही पांच विकेट गिर गए थे. इसके बाद भी हालांकि यूएई की टीम वापसी नहीं कर सकी 20 ओवरों में 7 विकेट पर 123 रन ही बना सकी. जिससे महिला टीम इंडिया ने 78 रनों की बड़ी जीत से सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक दो विकेट दीप्ति शर्मा ने झटके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Champions Trophy 2025: 'इंडिया नहीं आना चाहता तो हम उनके बिना ही खेलेंगे', पाकिस्तान के हसन अली ने दी भारतीय टीम को गीदड़ भभकी
T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में दंगे-फसाद से खतरे में पड़ा महिला टी20 वर्ल्ड कप, ICC से आई यह अपडेट
IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हो सकता है यह दिग्गज, सनराइजर्स हैदराबाद को बना चुका है चैंपियन