भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीटा था, मगर अब हरमनप्रीत कौर की टीम ऐसा करने के लिए बेकरार है. हरमनप्रीत कौर की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 19 जुलाई को एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करेगी. यहां जानें इस हाईवोल्टेज मैच के हेड टू हेड रिकॉर्ड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की हर एक डिटेल
श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप का आगाज 19 जुलाई को होगा, जबकि खिताबी मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा. भारतीय टीम सबसे ज्यादा सात बार इस खिताब को जीत चुकी है, जबकि वो डिफेंडिंग चैंपियन भी है. 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को चार चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. भारत को नेपाल, पाकिस्तान और यूएई के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया का स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर ), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजाना सजीवन.
भारत vs पाकिस्तान एशिया कप टी20 मैच लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महिला एशिया कप का मैच कब खेला जाएगा ?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा ?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला श्रीलंका के दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान(India vs Pakistan) के बीच हाईवोल्टेज मैच कितने बजे शुरू होगा ?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा.
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा ?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग किस एप पर होगी ?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर होगी.
भारत ग्रुप स्टेज का शेड्यूल :-
19 जुलाई (शुक्रवार): भारत vs पाकिस्तान, दांबुला
21 जुलाई (रविवार): भारत vs यूएई, दांबुला
23 जुलाई (मंगलवार): भारत vs नेपाल, दांबुला
ये भी पढ़ें :-