ऑस्‍ट्रेलिया में हरमनप्रीत ने रचा इतिहास, कोई भारतीय क्रिकेटर कभी नहीं कर सका ऐसा करिश्‍मा

ऑस्‍ट्रेलिया में हरमनप्रीत ने रचा इतिहास, कोई भारतीय क्रिकेटर कभी नहीं कर सका ऐसा करिश्‍मा

नई दिल्ली। भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के सांतवे सीजन का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है. इस तरह डब्ल्यूबीबीएल के इतिहास में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाली हरमन पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं हैं. इस तरह बड़ा खिताब पाने के बाद हरमन ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर भारत में भी महिला आईपीएल की शुरुआत होगी.


सबसे ज्यादा वोट हरमन के नाम
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए हुई वोटिंग में भारतीय महिला खिलाड़ी हरमन को सबसे ज्यादा 31 वोट मिले और उनके बाद दूसरे स्थान पर पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेलने वाली बेथ मूनी और सोफी डिवाइन रहीं दोनों को 28-28 वोट मिले. सोफी डिवाइन पिछले दो सीजन में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट चुनी गई थीं. इस बार वो 3 वोट के अंतर से खिताब से चूक गईं.

इस तरह मिलता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब 
डब्ल्यूबीबीएल में इस बड़े खिताब को हासिल करने के लिए हर मैच में 3-2-1 के आधार पर दोनों मैदानी अंपायर्स को मैच के तीन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को वोट देने होते थे. किसी एक खिलाड़ी को मैच में अधिकतम 6 वोट मिल सकते थे. इस प्रक्रिया के आधार पर ही 11 मैच में 31 वोट हासिल करके हरमनप्रीत प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं.