बिग बैश में दो भारतीयों की जंग में मंधाना का जलवा, शेफाली फ्लॉप

बिग बैश में दो भारतीयों की जंग में मंधाना का जलवा, शेफाली फ्लॉप

नई दिल्ली। महिला बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच मुकाबला खेला गया. इस लीग में अब तक भारतीय महिला खिलाड़ियों का जलवा लगातार बरकरार है. 46वें मैच में सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए तो वहीं सिडनी थंडर ने इस लक्ष्य का पीछा मात्र 15.2 ओवरों में ही कर लिया. इस दौरान टीम ने 4 विकेट गंवाकर 96 रन बनाए और आसानी से जीत दर्ज कर ली.

 

मंधाना की पारी से मिली जीत

टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना की 45 रन की शानदार पारी से मौजूदा चैंपियन सिडनी थंडर ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में रविवार को यहां सिडनी सिक्सर्स को छह विकेट से शिकस्त दी. भारत की सलामी बल्लेबाज मंधाना अर्धशतक पूरा करने से चूक गई लेकिन उन्होंने 39 गेंद की पारी में छह चौके लगाए. उन्होंने कोरिन्ने हॉल (19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया.

 

भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा (नाबाद चार रन) ने चौका लगाकर 28 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी. दीप्ति ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए. उन्हें हालांकि कोई सफलता नहीं मिली. सिडनी सिक्सर्स का प्रतिनिधित्व कर रही भारत की बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव फील्डिंग के दौरान चोटिल होने के कारण गेंदबाजी नहीं कर सकीं तो वहीं आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 14 गेंद में आठ रन बनाकर दीप्ति की शानदार थ्रो पर रन आउट हो गई.

 

सिक्सर्स की कप्तान एलिसे पैरी ने 40 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी खेल टीम का स्कोर को छह विकेट पर 94 रन तक पहुंचाया. एक अन्य मैच में अनुभवी भारतीय स्पिनर पूनम यादव ने 3.2 ओवर में बिना किसी सफलता के 19 रन दिए. उनकी टीम ब्रिसबेन हीट्स को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा.