ऑस्ट्रेलिया में धूम मचा रहे हैं भारतीय खिलाड़ी, 10 गेंदों में हरमनप्रीत ने पूरा किया अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया में धूम मचा रहे हैं भारतीय खिलाड़ी, 10 गेंदों में हरमनप्रीत ने पूरा किया अर्धशतक

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने धमाल मचा दिया है और हर मैच में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबला था जहां भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स ने मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी पारी की बदौलत टीम को 207 रनों तक पहुंचा दिया. इस दौरान हरमनप्रीत ने 32 गेंदों में चार चौके और छह छक्कों की बदौलत 65 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक मात्र 10 गेंदों में ही पूरा कर दिया जो उन्होंने सिर्फ छक्कों और चौकों से बटोरा. टारगेट का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन हीट की की टीम 192 रनों पर ही सिमट गई.


हरमनप्रीत का धुआंधार प्रदर्शन
65 रन की पारी के बाद हरमनप्रीत कौर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. उनके नाम आठ पारियों में 59.40 की औसत और 137.50 की स्ट्राइक रेट से 297 रन हो चुके हैं. उन्होंने 19वें ओवर में लगातार दो छक्के ठोके. 


बिस्बेन हीट की खराब शुरुआत
ब्रिस्बेन हीट की तरफ से ओपनिंग के लिए आईं ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया ने टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दी और दोनों 23 और 2 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद वॉल ने 40 रन बनाए लेकिन उनका साथ किसी और ने नहीं दिया. इस बीच लौरा किमिंस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. लेकिन इसके बाद भी टीम 192 रनों तक पहुंच पाई जहां टीम के हाथों से मैच 15 रनों से निकल गया.