नई दिल्ली। अपने घरेलू मैदान पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाने वाले महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के 7वें सीजन के फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 12 रन से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया. 15,511 से अधिक दर्शक डब्ल्यूबीबीएल के इतिहास में पहली बार मैदान में नजर आए और पर्थ ने उन्हें अपने घर से निराश नहीं जाने दिया. उसकी तरफ से मैच की हीरो मैरिज़ाने कैप रहीं जिन्होंने पहले बल्ले से 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और फिर बाद में गेंदबाजी से एक विकेट भी चटकाया.
मैरिजाने ने अंत में खेली शानदार पारी
पर्थ के नए मैदान ऑप्टस स्टेडियम में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करनी का फैसला किया. जिसके जवाब में पर्थ को उसकी सलामी बल्लेबाज व कप्तान सोफी डिवाइन और बेथ मूनी ने 52 रनों की शानदार ठोस शुरुआत दिलाई. तभी पारी के आंठवें ओवर में 19 रन पर मूनी आउट होकर पवेलियन चली गई. जिसके बाद पर्थ के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते चले गए और उनकी टीम 20 ओवर के अंत तक पांच विकेट पर 146 रन ही बना सकी. जिसमें सोफी के 35 रनों के बाद अंतिम समय में मैरिज़ाने ने 23 गेंदों में चार चौके की बदौलत 31 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 140 के पार पहुंचाया. एडिलेड की तरफ से एक-एक विकेट मेगन,डार्सी ब्राउन, अमांडा-जेड वेलिंगटन और ताहलिया मैकग्राथ ने लिए.
12 रन से हारी एडिलेड
वहीं 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड की शुरुआत सही नहीं रही और उसे 12 रन के स्कोर पर दो लगाता झटके लगे. जिसमें पहला केटी मैके के रूप में जबकि उसके बाद अगले 5वें ओवर में दूसरा डेन वैन के रूप में लगा. इस तरह टीम कहीं न कहीं शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और कप्तान ताहलिया के 36 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सकी. जिसके चलते एडिलेड की टीम को अंतिम ओवर में 22 रन चाहिए थे लेकिन वह 10 रन ही बना सकी और उसे 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. पर्थ की तरफ से सबसे ज्यादा दो-दो विकेट हीथर ग्राहम और तानेले पेस्चेल ने लिए. जबकि एक-एक विकेट मैरिजाने और सोफी डिवाइन ने लिया.

