महिला बिग बैश लीग में शेफाली वर्मा का डेब्यू भले खराब रहा, लेकिन दूसरे मैच में ही उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का जलवा दिखा दिया. भारतीय महिला क्रकेट टीम की ओपनर शेफाली वर्मा ने रविवार को सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई. शेफाली ने इस मैच में 50 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली. 17 साल की शेफाली पहले मैच में 10 गेंदों पर आठ रन ही बना पाई थीं. इस मैच में होबार्ट हरिकेंस की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाजी भी भारतीय ही रहीं. हालांकि ऋचा घोष की 46 रनों की पारी शेफाली के आगे टिक नहीं सकी. इस मैच में होबार्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 125 रन बनाए. जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने तीन गेंद शेष रहते 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ओपनिंग पर आकर 19वें ओवर में आउट हुईं शेफाली
लक्ष्य ज्यादा नहीं था, लेकिन सिडनी सिक्सर्स के लिए शेफाली वर्मा ही डटकर खेल सकीं. एक समय एलिसा हीली और एश्ले गार्डनर के विकेट जल्दी गिरने से टीम मुश्किल में दिख रही थी लेकिन फिर शेफाली के साथ मिलकर कप्तान एलिस पैरी ने भी 27 रनों का योगदान देकर टीम को विजयी मंजिल तक पहुंचाने में मदद की. पैरी ने अपनी 33 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए. वहीं शेफाली वर्मा ओपनिंग पर उतरने के बाद 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन लौटीं. उन्होंने 50 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 57 रन बनाए और अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई.

