वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2024) के ऑक्शन टेबल पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2.25 करोड़ रुपये लेकर बैठी. उनका प्लान साफ़ नजर आया और उन्हें सिर्फ तीन खिलाड़ी ही खरीदने थे. इस कड़ी में दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड पर जहां दो करोड़ की मोटी रकम बरसा डाली. वहीं इसके बाद 10-10 लाख की रकम में दो भारतीय महिला खिलाड़ियों को खरीदकर 18 सदस्यीय टीम पूरी कर डाली. इसके बाद भी दिल्ली के पर्स में पांच लाख रुपये बचे रह गए. दिल्ली ने 15 खिलाड़ियों को नीलामी से पहले ही रिटेन कर लिया था.
दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट ने एनाबेल सदरलैंड का नाम जैसे ही सामने आया. उसके बाद बोली लगाना शुरू किया. इस रेस में मुंबई इंडियंस भी कूदी, जिससे 40 लाख के बेस प्राइस वाली एनाबेल को अंत में जाकर दो करोड़ की रकम से दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेमे में शामिल कर डाला.
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा नीलामी में खरीदी गईं महिला खिलाड़ी :- एनाबेल सदरलैंड (2 करोड़), अपर्णा मंडल (10 लाख) और अश्विनी कुमारी (10 लाख).
दिल्ली कैपिटल्स की रिटेन महिला खिलाड़ी :- ऐलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिजान कैप, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तान्या भाटिया, तितस साधु
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम :- ऐलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिजान कैप, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तान्या भाटिया, तितस साधु, एनाबेल सदरलैंड अपर्णा मंडल और अश्विनी कुमारी.
ये भी पढ़ें :-